सार
कोरोना वायरस का असर हर क्षेत्र पर पड़ा है। इससे दुनिया भर के उद्योगपतियों को नुकसान उठाना पड़ा है। सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस के कारोबार पर पड़े खराब असर की वजह से भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में दो महीने के दौरान 28 फीसदी की गिरावट आ गई।
बिजनेस डेस्क। कोरोना वायरस का असर हर क्षेत्र पर पड़ा है। इससे दुनिया भर के उद्योगपतियों को नुकसान उठाना पड़ा है। सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस के कारोबार पर पड़े बुरे असर की वजह से भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में दो महीने के दौरान 28 फीसदी की गिरावट आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ को रोजाना 300 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। अंबानी की नेटवर्थ दो महीने में गिरकर 31 मार्च तक 3.36 लाख करोड़ रुपये रह गई।
हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी की परिसंपत्ति में फरवरी-मार्च की अवधि में 19 बिलियन अमेरिकी डॉलर की गिरावट आई है। इससे दुनिया के अमीर लोगो की लिस्ट में उनका स्थान 8वें स्थान से 17वें स्थान पर चला आया है। पूरी
दुनिया में कोरोना वायरस के चलते आर्थिक नुकसान उठाने वालों में मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर फ्रेंच फैशन कंपनी एलवीएमएच के चीफ एग्जीक्यूटिव बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं।
दूसरे भारतीय व्यवसायी जिन्हें हुआ नुकसान
दूसरे भारतीय व्यवसायियों में जिन्हें सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, गौतम अडानी शामिल हैं। उनकी संपत्ति 37 प्रतिशत तक घटकर 6 बिलियन अमेरिकी डालर रह गई है, वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नाडर की संपत्ति 26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5 बिलियन डॉलर है। बैंकर उदय कोटक की संपत्ति में 28 प्रतिशत की गिरावट आई है और वह 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। अब दुनिया के सबसे धनी लोगों की सूची में एकमात्र भारतीय के रूप में अंबानी को छोड़कर बाकी तीनों शीर्ष 100 की सूची से बाहर हो गए हैं।
भारतीय बाजार में 25 फीसदी की गिरावट
पिछले दो महीनों में भारतीय बाजार में 25 प्रतिशत की गिरावट आई है, क्योंकि दुनिया भर के बाजारों पर COVID-19 महामारी का असर बहुत खराब पड़ा है। भारत के शेयर बाजारों में 26 प्रतिशत की गिरावट आई है और अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपए के मूल्य में 5.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। हुरुन रिपोर्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक अनस राहुल ने कहा कि मुकेश अंबानी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
दुनिया के दूसरे दिग्गजों का हाल
फ्रेंच फैशन की दिग्गज कंपनी LVMH के मुख्य कार्यकारी बर्नार्ड अरनॉल्ट को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बर्कशायर हैथवे के वारेन बफेट ने भी पिछले दो महीनों में 19 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति गंवाई है। इस सूची में कहा गया है कि कोरोना महामारी की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले 10 लोगों में कार्लोस स्लिम एंड फैमिली, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और माइकल ब्लूमबर्ग शामिल हैं। अमेजन के जेफ बेजोस 131 बिलियन अमेरिकी डॉलर के नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने हुए हैं।