सार
अगर आप 20 लाख रुपये से ज्यादा जमा करते हैं या निकासी करते हैं तो आपको इसके लिए पैन या आधार की जानकारी देनी होगी। इससे आयकर विभाग बड़ी रकम की लेनदेन पर नजर रख सकेगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
बिजनेस डेस्कः अगर आपने एक साल में 20 लाख से ज्यादा का लेनदेन किया तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा कराने पड़ सकते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब आपकी बड़ी रकम के लेनदेन पर नजर रखेगा। सरकार ने एक वित्तीय वर्ष में 20 लाख रुपये से ज्यादा जमा करने या निकालने के लिए आधार (Aadhaar) या पैन नंबर अनिवार्य कर दिया है। चालू खाता खोलने के लिए भी (PAN) पैन नंबर देना होगा। इसके अलावा किसी बैंक या डाकघर में भी चालू खाता या कैश क्रेडिट खाता खोलने पर भी यही नियम लागू होगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड (CRBT) ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। अभी एक दिन में 50 हजार रुपए तक नकद जमा राशि के लिए पैन देना आवश्यक है।
सरकार ने जारी किया नियम
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुसार एक वित्तीय वर्ष में 20 लाख रुपये से अधिक जमा और निकासी के लिए आधार, पैन नंबर देना या बायोमीट्रिक आधार अनिवार्य होगा। वहीं बैंक या डाकघर में चालू खाता खोलने पर भी यही नियम लागू रहेगा। इससे सरकार को रुपये की आवाजाही का पता रहेगा। आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 194N के तहत टीडीएस कटौती की मौजूदा प्रावधान के साथ आगे इसे और भी सख्त किया जाएगा। बता दें कि केंद्रीय बजट 2019 में धारा 194N को पेश किया गया था। 1 करोड़ रुपये से अधिक नकद निकासी पर टीडीएस (TDS) कटौती के लिए इसे लागू किया गया। बजट 2020 में 194N के तहत टीडीएस की सीमा को कम करके 20 लाख रुपये तक कर दिया गया। लेकिन यह उन कर दाताओं के लिए था, जिन्होंने तीन महीने से अपना टैक्स (TAX) रिटर्न फाइल नहीं किया था।
आधार की भी दी जा सकती है जानकारी
एक जानकारी के मुताबिक इससे कर विभाग कई कमियों को दूर कर सकेगा। कई बार उच्च राशि जमा और निकासी करनेवाले पैन ना होने का बहाना कर बच जाते थे, जो अब नहीं होगा। लेनदेन के समय पैन नंबर दिए जाने के बाद निकासी और जमा पर नजर रखा जा सकेगा। टैक्स एक्सपर्ट का मानना है कि अभी इनकम टैक्स से जुड़े सभी तरह के कामकाज में पैन नंबर देना जरूरी होता है। लेकिन बड़ी नकद राशि लेनदेन के वक्त किसी के पास पैन नहीं है तो वह आधार के जरिये निकासी कर सकता है। नियम के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति के पास पैन नहीं है तो आधार की बायोमीट्रिक पहचान दे सकता है।
यह भी पढ़ें- आम लोगों को महंगाई का झटका: दही-पनीर-लस्सी से लेकर आटा और मांस-मछली तक, कई चीजों के बढ़े दाम