सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narenda Modi) नीति आयोग (NITI Aayog) और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas) द्वारा 26 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले एक कार्यक्रम में दुनिया की प्रमुख कंपनियों के सीईओ को संबोधित करेंगे।
 

बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narenda Modi) नीति आयोग (NITI Aayog) और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas) द्वारा 26 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले एक कार्यक्रम में दुनिया की प्रमुख कंपनियों के सीईओ को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए इस वैश्विक कार्यक्रम में शाम 6 बजे ऑयल और गैस क्षेत्र की नामचीन हस्तियों को संबोधित करेंगे। पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कार्यक्रम के शुरुआती सत्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद भारतीय ऑयल और नैचुरल गैस क्षेत्र में मौजूद अवसरों और संभावानाओं पर एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुकेश अंबानी और अनिल अग्रवाल समेत कई दूसरे महत्वपूर्ण लोग शामिल होंगे।

दुनिया की 45-50 कंपनियों के CEO लेंगे हिस्सा
तेल और गैस क्षेत्र में भावी रणनीति और अवसरों को लेकर हर साल यह कार्यक्रम मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें इस क्षेत्र की वैश्विक कंपनियों के प्रमुख भागीदारी करते हैं। इस कार्यक्रम में दुनिया की प्रमुख ऑयल एंड नैचुरल गैस की कंपनियों के सीईओ अपने सुझाव और विचार रखेंगे। नीति आयोग और पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाला यह 5वां कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य मकसद तेल और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में भारत द्वारा उठाए जा रहे कदमों, निवेश के लिए माहौल और आगे क्या कुछ सुधार किए जाने हैं, उस पर वैश्विक कंपनियों के साथ चर्चा करना है। एक अनुमान के मुताबिक, साल 2030 तक इस क्षेत्र में भारत में 300 बिलियन डॉलर के निवेश की जरूरत होगी।

कौन होंगे शामिल
विश्व स्तर के इस कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण हस्तियां शामिल होंगी। अडनोक (ADNOC) सीईओ और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी मंत्री सुल्तान अहमद अल जबेर, कतर के ऊर्जा मंत्री और कतर पेट्रोलियम के प्रेसिडेंट व सीईओ साद शेरीदा अल काबी, ऑस्ट्रिया, ओपेक सेक्रेटरी जनरल मोहम्मद सनुसी बार्किंडो, रोजनेफ्ट के चेयरमैन और सीईओ डॉ. इगोर सेचिन, बीपी लिमिटेड सीईओ बर्नार्ड लूनी, टोटल एस ए चेयरमैन और सीईओ पैट्रिक पॉयनने-फ्रांस कार्यक्रम में शामिल होंगे। भारत से वेदान्ता रिसोर्सेस चेयरमैन अनिल अग्रवाल, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी शामिल होंगे। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ईडी डॉ. फातिहा बिरौल, सऊदी अरब-इंटरनेशनल एनर्जी फोरम सेक्रेटरी जनरल जोसेफ मैक मोनिगल सहित दुनिया की और कई बड़ी हस्तियां और विशेषज्ञ भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

तेल और गैस क्षेत्र में भारत की स्थिति
दुनियाभर के तेल और गैस कंपनियों के लिए भारत एक बड़ा बाजार है। अंतरराष्ट्रीय क्रूड ऑयल (Crude Oil) के बाजार में भारत आज तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है। वहीं, LNG आयात के मामले में भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है।