सार

अगर आप पीपीएफ खाताधारक हैं, तो आपको जागरूक होना होगा। पीपीएफ जमा राशि से लेकर उसपर मिलनेवाले ब्याज तक का ध्यान आपको रखना जरूरी है। ऐसे ही 10 बातों को हम बता रहे हैं। 

बिजनेस डेस्कः अगर आप पीपीएप होल्डर (PPF Account Holder) हैं, तो आपको 10 जानकारी हमेशा रखनी चाहिए। इन जानकारियों में आपके पीएफ के रुपए से लेकर पीएफ के अकाउंट तक की सारी डिटेल है। आप जिस तरह बाजार में सामान खरीदते हैं और लेन-देन का सारा ध्यान रखते हैं, उसी तरह पीएफ अकाउंट में आनेवाले ब्याज और रुपए की जानकारी बेहद जरूरी है। पीपीएफ अकाउंट सौ फीसदी रिस्क फ्री है। यह सीमित बचत योजनाओं में से एक है। लेकिन इन सबके बीच आपको जो जरूरी बात जानना है, उसे हम आपको बता रहे हैं। 

पीपीएफ अकाउंट रखें एक्टिव
एक पीपीएफ खाताधारक को अपने खाते को एक्टिव रखने के लिए एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 500 रुपए जमा करने की आवश्यकता होती है। जबकि एक वित्तीय वर्ष में अध‍िकतम राशि 1.5 लाख रुपए से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए। उससे ज्‍यादा होने पर शेष राश‍ि पर ब्‍याज नहीं मिलेगा। इसका मतलब है कि एक पीपीएफ खाताधारक अपने पीपीएफ खाते में न्यूनतम 500 रुपए से अधिकतम 1.5 लाख रुपए डिपॉजिट कर सकता है।

एक व्यक्ति के पास एक ही पीपीएफ अकाउंट
एक व्यक्ति के पास केवल एक पीपीएफ अकाउंट हो सकता है और पीपीएफ अकाउंट के मामले में ज्‍वाइंट अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं है।

मैच्योरिटी के बाद निकासी करना फायदेमंद
एक पीपीएफ अकाउंट होल्‍डर केवल मैच्‍योरिटी पर 15 साल पूरे होने के बाद ही पीपीएफ अकाउंट की राशि को पूरी तरह से निकाल सकता है। हालांकि किसी आपात स्थिति में रुपए निकाले जा सकते हैं। इसके लिए अलग प्रक्रिया है। पीपीएफ खाता खोलने के 4 साल पूरे होने के बाद समय से पहले निकासी की अनुमति है।

टैक्‍स का मिलता है फायदा
आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के अनुसार, एक वित्तीय वर्ष में 1.50 लाख रुपए तक की पीपीएफ जमा पर आयकर लाभ के लिए दावा किया जा सकता है। आयकर रिटर्न दाखिल करते समय धारा 80C के तहत इस कर लाभ का दावा करना होता है। इसी तरह पीपीएफ मेच्योर राशि निकासी के समय 100 फीसदी टैक्स फ्री है।

पीपीएफ खाता एक्टिव करें
एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपए भी जमा नहीं कर पाते हैं, तो पीपीएफ अकाउंट फ्रीज हो जाता है। पीपीएफ खाते को सक्रिय करने के लिए प्रति वर्ष 50 रुपए का जुर्माना लगता है।

पीपीएफ ब्याज दर 
वर्तमान में पीपीएफ ब्याज दर 7.10 प्रतिशत है। पीपीएफ ब्याज की गणना मासिक आधार पर की जाती है लेकिन इसमें लगनेवाला कंपाउंड सालाना होता है। 

पीपीएफ ब्याज कैलकुलेटर
पीपीएफ ब्याज महीने की 5 तारीख से आखिरी तारीख के बीच उपलब्ध न्यूनतम पीपीएफ खाते की शेष राशि पर दिया जाता है। इसलिए यदि कोई पीपीएफ खाताधारक महीने की पहली से चौथी तारीख तक रुपए जमा करता है, तो निवेशक उस महीने के पीपीएफ ब्याज के लिए भी पात्र है। इसलिए मासिक पीपीएफ निवेशक के लिए महीने की पहली से चौथी तारीख तक निवेश करने की सलाह दी जाती है जबकि एकमुश्त वार्षिक जमाकर्ताओं के लिए, उन्हें 1 से 4 अप्रैल तक जमा करना चाहिए। 

कर्ज के लिए नहीं किया जा सकता अटैच
एक पीपीएफ खाता किसी व्यक्ति द्वारा कर्ज चुकाने के लिए अटैच नहीं किया जा सकता है। यहां तक कि कोर्ट की डिग्री भी नहीं लागू होती है।

पीपीएफ खाता को आगे कंटीन्यू करें
15 साल की मेच्योर टाइम पूरी होने पर खाताधारक अपने पीपीएफ खाते को 5 साल के लिए अतिरिक्त बढ़ा सकता है।

पीपीएफ पर लिया जा सकता है लोन
खाताधारक खाता खोलने के तीसरे और पांचवें वर्ष के बीच पीपीएफ खाते पर लोन के लिए पात्र है। लोन आवेदन वर्ष से ठीक पहले के दूसरे वर्ष के लिए लोन राशि अधिकतम 25 फीसदी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- पासपोर्ट अप्लाय करना है बेहद आसान- जानिए क्या है इसका पूरा नियम, कैसे होता है पुलिस वेरिफिकेशन