सार
एसबीआई अपने स्टाफ और पेंशनर को एक गजब का ऑफर दे रहा है। बैंक इनकी एफडी पर एक्स्ट्रा 1 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए इसके अतिरिक्त भी ब्याज की पेशकश बैंक की तरफ से की जा रही है।
बिजनेस डेस्कः एसबीआई (SBI) ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाया है। बैंक अपने कस्टमर को टैक्स सेवर एफडी (5-years) पर 5.5 फीसदी सालाना का ब्याज दे रहा है। लेकिन इन सबके बीच एक जानकारी और खास है। यह जानकारी यह है कि अगर आप एसबीआई के स्टाफ हैं या एसबीआई के ही पेंशनर हैं, तो बैंक आपको बेहतरीन ऑफर दे रहा है। एफडी करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि बैंक आपको 1 फीसदी ज्यादा ब्याज दे रहा है।
सेफ इन्वेस्टमेंट है एफडी
जानकारी दें कि बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट काफी वक्त से चला आ रहा एक सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है। बाजार के उतार-चढ़ाव का इसके रिटर्न पर कोई असर नहीं होता है। डिपॉजिट के समय ब्याज दरें फिक्स हो जाती हैं। उसी के मुताबिक लोगों को रिटर्न मिलता है।
इन्हें मिलेगा एफडी पर फायदा
SBI की वेबसाइट के मुताबिक बैंक अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को यह फायदा दे रहा है। जो भी मौजूदा दर चल रहा है, उससे 1 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है। बता दें कि 60 साल से ज्यादा के सभी सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है। ऐसे में अगर आप एसबीआई के सीनियर सिटीजन पेंशनर हैं तो 1 फीसदी के साथ-साथ 0.50 फीसदी और ज्यादा ब्याज मिलेगा। 1 फीसदी बैंक स्टाफ और 0.50 फीसदी भारतीय सीनियर सिटीजन होने के चलते फायदा मिलेगा। ऐसे में आपको एफडी कराने पर 1.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज बैंक दे रहा है।
एसबीआई का चल रहा है स्कीम
एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में एसबीई वीकेयर (SBI Wecare) स्कीम चला रहा है। इस स्कीम के तहत सभी सीनियर सीटीजन को 5 साल या इससे ज्यादा टेन्योर वाली एफडी पर 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा 0.30 फीसदी यानी कुल 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है। यह स्कीम जल्द ही एक्सपायर होने वाला था, लेकिन बैंक ने इस स्कीम की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2022 कर दी है।
एफडी कराने के हैं कई फायदे
सबसे बड़ी बात तो ये कि लोग एफडी को निवेश का सबसे पुराना तरीका मानते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट/टर्म डिपॉजिट सेफ भी माना जाता है। ऐसे ग्राहक जो निवेश में जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं, उनके लिए एफडी एक बेहतर ऑप्शन है। 5 साल की टैक्स सेविंग एफडी पर सेक्शन 80C में 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन का लाभ भी मिलता है। लेकिन आपको जानकारी दें कि एफडी से जो भी ब्याज बैंक से मिलता है, वह ब्याज टैक्सेबल होता है।
यह भी पढ़ें- PM Kisan Samman nidhi की 12वीं किस्त से पहले eKyc को लेकर बड़ा अपडेट, जानें क्या है सरकार का फैसला