सार

देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) का आईपीओ सोमवार 12 दिसंबर से इन्वेस्टमेंट के लिए ओपन हो चुका है। कितना है सुला वाइनयार्ड्स का प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट में इस कंपनी का स्टॉक कितने रुपए के प्रीमियम (GMP) पर है, आइए जानते हैं सबकुछ। 

Sula Vineyards IPO: देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) का आईपीओ सोमवार 12 दिसंबर से इन्वेस्टमेंट के लिए ओपन हो चुका है। सुला वाइनयार्ड्स का आईपीओ प्राइमरी मार्केट में पैसा लगाने के लिए 14 दिसंबर तक खुला रहेगा। कितना है सुला वाइनयार्ड्स का प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट में इस कंपनी का स्टॉक कितने रुपए के प्रीमियम (GMP) पर है, आइए जानते हैं पूरी डिटेल। 

कितना है सुला वाइनयार्ड्स का प्राइस बैंड?
भारत की सबसे बड़ी वाइन निर्माता कंपनी इस आईपीओ के जरिए ₹960.35 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस (Offer for Sale) है। सुला वाइनयार्ड्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 340 से 357 रुपए प्रति शेयर के बीच रखा गया है।

कितना है सुला वाइनयार्ड्स के आईपीओ का लॉट साइज : 
सुला वाइनयार्ड्स के आईपीओ का लॉट साइज 42 शेयर है। यानी आपको इसमें कम से कम 42 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगानी पड़ेगी। इसके बाद आप इसमें अधिकतम 13 लॉट की बोली लगा सकते हैं। बता दें कि नासिक स्थित सुला विनयार्ड्स अलग-अलग वेराइटी के अंगूर से वाइन बनाने का काम करती है। फिलहाल कंपनी 13 अलग-अलग ब्रांड के जरिए 56 तरह की वाइन बनाती है। कंपनी के पास महाराष्ट्र और कर्नाटक में 6 प्रोडक्शन फैसिलिटी है।

ग्रे-मार्केट में कितना है सुला वाइनयार्ड्स के शेयर का भाव : 
ग्रे-मार्केट की बात करें तो सुला वाइनयार्ड्स सोमवार को 34 रुपए के प्रीमियम पर चल रहा है। रविवार को इसका ग्रे मार्केट प्राइस 24 रुपए था। यानी तब से अब तक इसके GMP में 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये शेयर 50 से 60 रुपए के प्रीमियम तक जा सकता है। 

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
सुला वाइनयार्ड्स के आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट 19 दिसंबर, 2022 को हो सकता है। इसके लिए आईपीओ रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजी लिमिटेड (KFin Technologies Pvt Ltd) हैं। वहीं इश्यू की लिस्टिंग 22 दिसंबर, 2022 को हो सकती है। 

इस हफ्ते आने वाले हैं ये IPO :
बता दें कि दिसंबर के इस हफ्ते में और भी कई कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं। इनमें वाहन डीलरशिप कंपनी लैंडमार्क कार्स के अलावा अबांस होल्डिंग्स का IPO भी शामिल है। 

अबांस होल्डिंग्स का IPO : 
अबांस ग्रुप (Abans Group) की कंपनी अबांस होल्डिंग्स का आईपीओ भी 12 दिसंबर को खुल गया है। निवेशक इस इश्यू में 15 दिसंबर तक पैसा लगा सकेंगे। इस आईपीओ के लिए 256-270 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। 

लैंडमार्क कार्स का IPO : 
लैंडमार्क कार्स लिमिटेड (Landmark Cars Ltd) का आईपीओ 13 दिसंबर को ओपन होगा। कंपनी के शेयर का प्राइस बैंड 481 से 506 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। इस  आईपीओ में निवेशक 15 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं। इसके लिए इन्वेस्ट को कम से कम 29 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगानी होगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 23 दिसंबर को हो सकती है। 

ये भी देखें : 
इन 3 IPO में पैसा लगा कमा सकते हैं तगड़ा मुनाफा, जानें कब से कब तक रहेगा मौका