सार

आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे तीन स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बारे में जिनके लिए आप जून में अप्लाई कर सकते हैं। जिसके जरिए आप 1 लाख रुपये तक मंथली पैसे पा सकते हैं। 

करियर डेस्क: हमारे देश में कई होनहार छात्र- छात्राएं है लेकिन कई बार पैसों की कमी के चलते वह अपनी एजुकेशन पूरी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में सरकार और कई सारे इंस्टिट्यूट स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाते हैं, जिनके जरिए होनहार छात्रों को बहुत ही कम खर्च में अच्छी एजुकेशन प्रोवाइड की जाती है। वर्तमान में कोरोनावायरस महामारी के चलते कई पेरेंट्स ने अपनी नौकरियां खो दी है, जिसकी वजह से उन्हें बच्चों को पढ़ाने में काफी मुश्किल हो रही है। ऐसे में कई ऐसे स्कॉलरशिप प्रोग्राम है, जिससे की बच्चों को अच्छे इंस्टिट्यूट में कम पैसों में एडमिशन मिल जाता है। तो चलिए, आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे तीन स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बारे में जिनके लिए आप जून में अप्लाई कर सकते हैं।

IIT गांधीनगर अर्ली-कैरियर फेलोशिप 2021
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने डॉक्टोरल डिग्री धारकों के लिए अर्ली फैलोशिप 2021 स्कॉलरशिप पेश की है। जिसके जरिए उन छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी, जिनका एकेडमिक रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा हो। 

स्कॉलरशिप प्राइज- फैलोशिप में छात्रों को 1 लाख रुपये प्रतिमाह तक दिए जाते हैं।

ऐसे करें अप्लाई- IIT गांधीनगर अर्ली-कैरियर फेलोशिप 2021 में अप्लाई करने के लिए आपको https://iitgn.ac.in/research/early_career_fellowship वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना है।

आखिरी तारीख - 7 जून 2021 

योग्यता- ये फैलोशिप उन उम्मीदवारों के लिए खुली है जिनके पास डॉक्टरेट की डिग्री है।
- जिन्होंने अपनी डॉक्टरेट थीसिस जमा कर दी होगी या अगले दो से तीन महीनों में थीसिस जमा करने की उम्मीद है।

क्रेडिट सुइस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2021-22
क्रेडिट सुइस और Buddy4Study एक साथ मिलकर कुछ चुनिंदा संस्थानों में इंजीनियरिंग / एमबीए के छात्रों को स्कॉलरशिप देती है। उनका उद्देश्य होनहार छात्रों को आर्थिक मदद पहुंचाना है, जो अपनी फीस देने में सक्षम नहीं होते हैं।

स्कॉलरशिप प्राइज- MBA के लिए: कुल फीस का 80% तक या  2 लाख तक स्कॉलरशिप।
इंजीनियरिंग के लिए: कुल फीस का का 80% तक या 1 लाख तक स्कॉलरशिप।

ऐसे करें अप्लाई- इसके लिए केवल केवल ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आप www.b4s.in/it/CSE1 पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आखिरी तारीख - 15 जून 2021

योग्यता- आवेदकों को नामित संस्थानों में से एक में इंजीनियरिंग / एमबीए कार्यक्रमों में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
-आवेदकों को 12वीं या ग्रेजुएशन में कम से कम 60 % या उससे अधिक अंक से पास होना चाहिए।
-आवेदकों के परिवार की सालाना आय 5 लाख ये उससे कम होनी चाहिए।

SERB नेशनल पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप (N-PDF) 2021
साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड (SERB) ने पोस्ट-डॉक्टरल आवेदकों से SERB नेशनल पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप (N-PDF) 2021 के लिए आवेदन पेश किया है। जिसका उद्देश्य युवा रिसर्चर्स को उनकी रिसर्च के लिए आर्थिक सहायता देना है।

स्कॉलरशिप प्राइज- 55 हजार प्रतिमाह और अन्य खर्च

ऐसे करें अप्लाई- इसके लिए केवल केवल ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आप https://www.serbonline.in/SERB/npdf?HomePage=New पर अप्लाई कर सकते हैं।

आखिरी तारीख - 2 जून 2021

योग्यता-  फैलोशिप 35 साल से कम उम्र के भारतीय नागरिकों के लिए है।
- आवदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीएचडी / एमडी / एमएस की डिग्री होना अनिवार्य है।