सार
बीपीएससी 67वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होने जा रहे हैं। उन सभी का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। 30 सितंबर, 2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। हॉल टिकट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
करियर डेस्क : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने आज 67वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड (67th BPSC Admit Card) जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए यूजर नेम और पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी। किसी भी तरह की समस्या के लिए कैंडिडेट्स बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (67th BPSC Admit Card Download)
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ समेत अन्य क्रेडेंशियल सबमिट कर लॉग-इन करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा.
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंटआउट भी ले लें.
कब होगी 67वीं बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा (67th BPSC Exam Date)
बता दें कि 67वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर, 2022 शुक्रवार को आयोजित होने जा रही है। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। इससे पहले परीक्षा की तारीख 21 सितंबर, 2022 थी, लेकिन किसी कारण से बीपीएससी ने इसे पोस्टपोन कर 30 सितंबर निर्धारित कर दिया। 67वीं भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य के सरकारी विभागों में कुल 807 पद भरे जाएंगे।
एग्जाम पैटर्न
67वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में करंट अफेयर्स, इतिहास, जनरल साइंस, भूगोल, इंडियन इकोनॉमी और इंडियन पॉलिटी समेत अन्य विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। दो घंटे पेपर का समय होगा। कुल 150 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में पास होने वाले छात्र मेंस एग्जाम में शामिल होंगे औऱ उसमें क्वॉलिफाई करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद फाइनल तौर पर सेलेक्शन होगा।
इसे भी पढ़ें
क्या IAS-IPS बनने के लिए भी चाहिए होती है लंबाई, जानें क्या कहता है नियम
जानें कैसे बनते हैं SDM, कितनी होती है पावर, क्या मिलती है सैलरी और क्या-क्या होते हैं काम