सार
साइबर सिक्योरिटी की जरूरत बैंकिंग सेक्टर से लेकर सरकारी संस्थाएं, बड़ी-बड़ी कंपनियों में पड़ती है। सिस्टम पर अटैक और सीक्रेट इनफॉर्मेशन लीक होने से बचाने के लिए साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट हायर किए जाते हैं। इनका पैकेज लाखों में होता है।
करियर डेस्क : इंटरनेट युग चल रहा है। इंटरनेट के साथ लाइफ आसान हुई है तो डेटा संबंधी खतरे भी बढ़ें हैं। इन्हीं खतरों रोकने के लिए साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) की आवश्यकता होती है। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट कंप्यूटर, सर्वर, मोबाइल डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, नेटवर्क और डेटा को बचाने का काम करते हैं।
यह एक ट्रेंडिंग करियर विकल्प (Career Options) है। हर दिन के साथ साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ रही है। यूएस के ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिसटिक्स की तरफ से कहा गया है कि 2030 तक साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में 33 प्रतिशत जॉब बढ़ सकती है। अगर आप साइबर सिक्योरिटी में करियर बनाना चाहते हैं तो जानें कोर्स, एलिजिबिलिटी, कॉलेज, फीस और स्कोप..
ये स्किल्स हैं तो साइबर सिक्योरिटी में बनाए करियर
क्रिएटिव हैं और किसी भी समस्या को हल करना अच्छा लगता है.
जल्दी सीखने की आदत है, तकनीकी योग्यता रखते हैं.
काम को लेकर उत्साही हैं और किसी भी चीज पर अच्छी तरह फोकस करते हैं.
फंडामेंटल साइबर फॉरेंसिक स्किल्स और हैकिंग की समझ रखते हैं.
12वीं के बाद साइबर सिक्योरिटी में बेस्ट कोर्स
बीएससी इन साइबर सिक्योरिटी
बीटेक सीएसई नेटवर्किंग एंड साइबर सिक्योरिटी
बीई इन साइबर सिक्योरिटी
बीसीए इन क्लाउड एंड सिक्योरिटी
बीसीए इन साइबर सिक्योरिटी
यूजी के बाद साइबर सिक्योरिटी में पीजी कोर्सेज
पीजी इन साइबर सिक्योरिटी
एमटेक इन साइबर सिक्योरिटी
एमएससी इन साइबर सिक्योरिटी
एमसीए इन साइबर सिक्योरिटी
एमबीए इन साइबर सिक्योरिटी मैनेजमेंट
साइबर सिक्योरिटी कोर्स के बेस्ट कॉलेज
IIT दिल्ली
बिट्स पिलानी, राजस्थान
कालीकट यूनिवर्सिटी, केरल
NIMAS, कोलकाता
नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी
IIBM इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट
ब्रेनवेयर यूनिवर्सिटी
HITAM, हैदराबाद
ICASR, हरियाणा
SRM वलीमाई इंजीनियरिंग कॉलेज, कांचीपुरम
साइबर सिक्योरिटी कोर्स फीस
सर्टिफिकेट- 4,000 से 12,000 रुपए तक
यूजी कोर्स- 1.5 लाख से 2.5 लाख तक
पीजी कोर्स- 1.25 लाख से 2.45 लाख तक
साइबर सिक्योरिटी करियर स्कोप और सैलरी
जॉब प्रोफाइल सालाना पैकेज
चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर - 45.3 लाख तक
चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर- 35.5 लाख तक
साइबर सिक्योरिटी मैनेजर - 24.3 लाख तक
सिक्योरिटी आर्किटेक्ट- 17 लाख तक
साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट- 11.3 लाख तक
साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट- 10 लाख तक
एथिकल हैकर- 9 लाख तक
नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर- 6 लाख तक
पेनिट्रेशन टेस्टर- 7 लाख तक
साइबर सिक्योरिटी कंसलटेंट- 6.5 लाख तक
इसे भी पढ़ें
डिजिटल स्किल्स से बनाएं बेहतर करियर : सोशल मीडिया के जमाने में ट्रेंडी, मिलती है मनचाही सैलरी
Career Option : 12वीं के बाद करें ये कोर्स, शानदार होगी सैलरी, करियर की उलझन भी होगी खत्म