सार
सेना में भर्ती होकर देश की सीमाओं की रक्षा करने की चाह रखने वाले भारतीय युवाओं को अब दुनिया का एक देश और मौका देने जा रहा है। उस देश की पुरानी भर्ती प्रक्रिया में बदलाव के बाद वहां के अप्रवासियों के साथ ही भारतीय युवाओं को भी मौका मिल सकता है।
करियर डेस्क : सेना में भर्ती की राह देख रहे भारतीय युवाओं के लिए बड़ी खबर आ रही है। अब भारत के अलावा एक दूसरे देश की आर्मी भी जॉइन कर सकेंगे। ये भर्ती स्थायी तौर पर की जाएगी। इससें सैलरी और सुविधाएं भी शानदार होंगी। जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा सरकार (Canada Government) ने यह ऐलान किया है कि कनाडा में रह रहे स्थायी भारतीय अब वहां की सेना में भर्ती हो सकेंगे। कनाडा सशस्त्र बल (CAF) ने इसकी घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी वहां की सेना में हजारों पद खाली हैं। उन्हीं को भरने के लिए यह फैसला लिया गया है।
कौन जॉइन कर सकता है कनाडा आर्मी
एक आंकड़े पर नजर डालें तो साल 2021 तक कनाडा में 8 मिलियन से ज्यादा अप्रवासी हैं। इसका मतलब यह हुआ कि कनाडा की कुल आबादी का 21.5 प्रतिशत अप्रवासी हैं। पिछले साल करीब एक लाख भारतीयों ने भी कनाडा की स्थायी नागरिकता ली है। इस देश ने रिकॉर्ड 405,000 नए अप्रवासियों को अपनी सरजमीं पर शरण दिया है। अनुमान है कि 2022 और 2024 के बीच कनाडा में एक लाख से ज्यादा नए आप्रवासियों भी स्थायी निवासी बन सकते हैं।
भारत के युवा भी हो सकेंगे शामिल
एक गैर-लाभकारी संस्था रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट ऑफ नोवा स्कोटिया ने बताया है कि पहले सिर्फ स्थायी निवासी कुशल सैन्य विदेशी उम्मीदवार (SMFA) प्रवेश कार्यक्रम के तहत एलिजिबल थे। इसमें कनाडा में रह रहे भारतीयों के साथ ही भारत में रह रहे युवा भी शामिल हो सकेंगे। इससे संबंधित नियम और अन्य शर्तें जल्द ही कनाडा की सरकार जारी कर सकती है।
बदलेगी पुरानी भर्ती प्रक्रिया
कनाडा आने वाले दिनों में राष्ट्रीय रक्षा विभाग नीति में बदलाव को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकता है। इसी साल मार्च में कनाडा की रक्षा मंत्री अनीता आनंद ने कहा था कि रूस-यूक्रेन वार के बाद से ही वैश्विक हालात बदल गए हैं। इसीलिए सीएएफ को बढ़ाने की आवश्यकता है। जल्द ही सेना में खाली पदों को भरने का भी ऐलान किया था। बता दें कि कनाडा में करीब 12,000 सैनिक स्थायी हैं। कुछ ही दिनों पहले रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बदलने का ऐलान किया था, जिसमें 10 साल से कनाडा में रह रहे विदेशी भी आवेदन कर सकने के योग्य होंगे।
इसे भी पढ़ें
Agniveer Recruitment 2022 : यूपी में कब से होगी अग्निवीर की भर्ती, जान लें दिन, समय और तारीख
CRPF में नौकरियों की भरमार : 8911 पदों के लिए 10वीं पास करें अप्लाई, जानें चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स