सार

अपस्किलिंग आज के वक्त की डिमांड है। अगर आपको लगता है कि आप आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। आपके करियर में ठहराव आ गया है तो आप स्किल को बेहतर बनाकर प्रोग्रेस कर सकते हैं। यह आपकी कमियों को दूर करता है और लक्ष्य हासिल करने में मदद..

करियर डेस्क : क्या आपने कभी वीडियो गेम खेला है? अगर हां तो आपने पाया होगा कि कई बार ऐसा होता है कि आप एक स्पेशिफिक लेवल पर फंस जाते हैं। किसी पावरफुल कैरेक्टर को हराने के लिए आपको एक्सपीरियंस और अपने लेवल को अप करने की आवश्यकता होती है। आप तभी उस लेवल पर पहुंच सकते हैं, जब नई स्किल और आगे बढ़ने की क्षमता का उपयोग करते हैं। आपका करियर भी इसी तरह काम करता है। अपस्किलिंग (Upskilling) आपको लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करता है। इसलिए लाइफ में गोल अचीव करने के लिए आपको खुद को अपग्रेड करना पड़ता है। करियर (Career Tips) में आगे बढ़ने और अपस्किलिंग के पांच टिप्स...

1. अपनी एनर्जी को मैप करें
जब भी आप कोई लक्ष्य बनाते हैं तो आपकी एनर्जी और दृष्टिकोण उसे पाने में आपकी मदद करता है। यह अपस्किलिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप अपनी एनर्जी के हिसाब से स्किल डेवलप करते हैं तो आज आप जहां पर हैं, वहां से आगे बढ़ना काफी आसान हो जाएगा। इसका सीधा सा फंडा है कि अगर आपने किसी स्किल को डेवलप किया है तो उसे एक्सप्लोर करने की भी आवश्यकता है। इससे आप करियर के लक्ष्य को लेकर स्पष्ट होते हैं।

2. लक्ष्य तय होने से रास्ता आसान
जब आप यह तय कर लेते हैं कि आपको लाइफ में क्या करना है, कहां पहुंचना है तब आप आसानी से वहां तक पहुंचने का रास्ता निकाल लेते हैं। क्योंकि आज के दौर में विकल्प ही विकल्प हैं। इसलिए सही सर्टिफिकेट कोर्स का चयन कर आप अपनी क्षमताओं का उपयोग कर सकते हैं। ये कोर्स आपको उस स्किल में महारत हासिल करवाने में मदद करेंगे। जिसकी मदद से आप आगे बढ़ सकेंगे। जब भी आप किसी स्किल कोर्स या सर्टिफिकेट कोर्स का चयन करें तो कुछ बातों का ख्याल रखें..

  • किसी स्कूल, संस्थान या विश्वविद्यालय से प्रमाणित हो।
  • आपकी पसंद का कोर्स हो और समय और फीस भी आपके हिसाब से हो।
  • क्या आप जिस कोर्स का चयन कर रहे हैं, वह आपको सीखने और काम करने का आजादी देता है।
  • वर्तमान में उसकी इंपॉर्टेंस हो।
  • प्लेसमेंट में मदद करे और स्किल कार्यक्रम हो।

3. प्रोजेक्ट पर काम करें, पोर्टफोलियो बेहतर बनाएं
आपने अपने कोर्स के दौरान जो कुछ भी सीखा है, उस स्किल को और भी बेहतर बनाने के लिए आपको उसे व्यावहारिक तौर पर उपयोग करना होगा। आपके प्रोजेक्ट भले ही छोटे हो, आप उन्हें छोटा न समझें और उसे पूरे मन से कर अपनी स्किल को स्ट्रॉन्ग बनाएं। इससे आपको सीखने को मिलेगा और किसी भी तरह की समस्याओं का समाधान खोजने में आसानी होगी। यह आपके पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने में मदद करेगा। जिससे आप करियर गोल अचीव करने के और भी करीब पहुंच जाएंगे। 

4. सही चीजों का ही इस्तेमाल करें
कहा जाता है कि हम जैसे खाते हैं, हमारा दिमाग भी उसी तरह काम करता है। इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए सही चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे सही चीज ही पढ़िए, देखिए और सुनिए। अपस्किलिंग के दौरान जितनी अच्छी चीजें आपके इर्द-गिर्द रहेंगी, उतना ही आपका लक्ष्य आपके नजदीक आता है। आप अच्छी किताबें पढ़ सकते हैं,अच्छी डॉक्यूमेंट्री देख सकते हैं और खुद मास्टर्स के पॉडकास्ट सुन सकते हैं। इससे आपको विषय को गहराई से समझने में मदद मिलेगी और आपका कॉन्फिडेंस अलग ही लेवल पर दिखाई देगा। जिसका फायदा आपको इंटरव्यू में मिलता है।

5. बेहतर नेटवर्क से जुड़ें
अपस्किलिंग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है बेहतर नेटवर्क से जुड़ना। क्योंकि आप जिस तरह के नेटवर्क से जुड़ते हैं, वैसा आपको सीखने को मिलता है। अच्छे लोगों से मिलें, उनसे विचार साझा करें और उन्हें सुनें। इससे आपकी क्षमताओं में वृद्धि होगी। आप जिस तरह का काम करने की स्किल रखते हैं, उसससे जुड़े दिग्गजों से सोशल मीडिया या लिंक्डइन से जुड़ें। मीटअप और सेमिनार में जरूर शामिल हों। इससे आपको अपने काम और स्किल को समझने में काफी मदद मिलेगी। अच्छी नेटवर्किंग आपको आगे बढ़ने में काफी मदद करती हैं।

Career Tips: हर महीने पाना चाहते है लाखों की सैलरी तो बेस्ट रहेंगे ये कोर्स

Career Guidance: फ्रेशर्स हैं तो ये कोर्स दिलाएंगे जॉब, भारत से लेकर विदेशों तक डिमांड