सार

अब जब सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी हो गया है, तब एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीद है कि  फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम का नया एकेडमिक सेशन अक्टूबर, 2022 के आखिरी सप्ताह या नवंबर, 2022 के पहले हफ्ते तक शुरू हो जाएगा।
 

करियर डेस्क :  देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट (CUET UG Result 2022) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दिया है। शुक्रवार सुबह 5.30 बजे नतीजों का ऐलान कर दिया गया। छात्रों को इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। वे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों के मन में सवाल है कि अब रिजल्ट के बाद उन्हें आगे क्या करना होगा? क्या कोई कॉमन काउंसिंलिंग होगी या फिर कॉमन एडमिशन प्रॉसेस? जानिए आपके इन्हीं सवालों का जवाब..

कैसे होगा एडमिशन
दरअसल, पहली बार हुई सीयूईटी एग्जाम के जरिए अंडरग्रेजुएट सीटों पर एडमिशन के लिए किसी भी तरह की कोई कॉमन काउंसलिंग या कॉमन एडमिशन प्रक्रिया नहीं होगी। ऐसे में एडमिशन की जिम्मेदारी सीधे तौर पर विश्वविद्यालयों की होगी। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक रिजल्ट का पूरा डाटा खुद ही उन 43 सेंट्रल समेत 90 यूनिवर्सिटीज को ट्रांसफर हो जाएंगी। उन विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए सीयूईटी के स्कोर को माना जाएगा। रिजल्ट जारी होने तक ही एनटीए की भूमिका है, इसके बाद यूनिवर्सिटी आगे की प्रॉसेस फॉलो कराएंगी। ऐसे में छात्रों को अपने आप ही यूनिवर्सिटी पोर्टल पर जाकर एडमिशन के लिए आवेदन करना होगा।

ये है एडमिशन की पूरी प्रॉसेस

  • सीयूईटी रिजल्ट के बाद स्टूडेंट्स को चॉइस ऑफ यूनिवर्सिटी और मनपसंद कोर्स में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट और एडमिशन पोर्टल पर जाना होगा.
  • एडमिशन पोर्टल पर मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स और ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करनी होगी.
  • एनटीए की तरफ से निवर्सिटीज को स्टूडेंट्स का स्कोर ट्रांसफर होने के बाद यूनिवर्सिटी इसे वैरिफाई करेंगे.
  • इसके बाद यूनिवर्सिटीज की तरफ से एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर को आधार बनाकर कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी
  • जिन छात्रों ने इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए आवेदन किया होगा, उन्हें उनकी कट ऑफ पर नजर रखनी होगी.
  • अगर कट ऑफ लिस्ट में उनका नाम है तो वे कोर्स में एडमिशन पाने आवेदन कर सकते हैं. 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत कुछ यूनिवर्सिटीज की तरफ से एडमिशन पोर्टल लॉन्च भी किया जा चुका है. 

इसे भी पढ़ें
CUET UG Result 2022: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी, इन आसान स्टेप्स से करें चेक

NEET UG 2022: जानें कब से होगी काउंसलिंग की शुरुआत, कितने नंबर पर मिल जाएगा सरकारी कॉलेज!