सार

बिहार में सरकारी परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। अब सीटीईटी एग्जाम में राज्य के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से 5 महिला समेत 31 नकलची को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग कथित तौर पर दूसरे अभ्यर्थियों की जगह पर परीक्षा दे रहे थे।

 

CTET 2024: बिहार में कई सरकारी परीक्षा अक्सर ही संदेह के घेरे में आ जाती है। गौर करने वाली बात यह है कि ऐसा सिर्फ बिहार बोर्ड, विश्वविद्यालय और बिहार पुलिस सेवा परीक्षाओं तक ही सीमित नहीं है। बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट भी सफलता के लिए अपनी जगह फर्जी कैंडिडेट से परीक्षा दिला रहे। बिहार पुलिस ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)-2024 धोखाधड़ी में शामिल होने के आरोप में 31 से अधिक नकलचियों को गिरफ्तार किया है जिसमें पांच महिलाएं भी हैं। पुलिस के अनुसार ये लोग कथित तौर पर राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अन्य उम्मीदवारों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। 

क्या है सीटीईटी परीक्षा

सीटीईटी परीक्षा सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली परीक्षा है। बिहार में CTET परीक्षा 16 जिलों में आयोजित की गई थी।

कैंडिडेट के बदले परीक्षा देने वाले बहुरूपियों ने वसुले 25 से 50 हजार रुपये

बिहार में आयोजित CTET परीक्षा 2024 में कैंडिडेट के बदले परीक्षा दे रहे बहुरूपियों ने वास्तविक उम्मीदवारों के स्थान पर उपस्थित होने के लिए 25,000 से 50,000 रुपये तक लिए।

किसी इंटरस्टेट धोखाधड़ी सिंडिकेट से जुड़े तो नहीं ये नकलची, पता लगा रही पुलिस

परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैन के माध्यम से इंप्रेशन का पता लगाया गया। पुलिस ने केंद्र अधीक्षकों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की। धोखेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस वास्तविक अभ्यर्थियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या गिरफ्तार किए गए लोग किसी अंतरराज्यीय धोखाधड़ी सिंडिकेट से जुड़े हैं।

कहां-कहां से पकड़े गये नकलची

  • दरभंगा के प्लस टू एमएल एकेडमी स्कूल, लहेरियासराय, जिला स्कूल, एंजेल हाई स्कूल, नोट्रे डेम इंटरनेशनल स्कूल और एक पब्लिक स्कूल से दो महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
  • पटना के बिहटा, खगौल, मनेर और दानापुर थाना क्षेत्रों से 10 नकलची पकड़े गये हैं। गिरफ्तार लोग पूर्णिया, रोहतास और मुंगेर जिले के रहने वाले हैं।
  • सारण में सरकारी बालिका उच्च विद्यालय, भागवत विद्यापीठ, आरएनपी पब्लिक स्कूल और सेंट्रल पब्लिक स्कूल से 5 नकलची पकड़े गए।
  • गोपालगंज से दो जबकि गया और बेगुसराय से एक-एक नकलची गिरफ्तार किये गये।

ये भी पढ़ें

113 नए मेडिकल कॉलेजों को मिली NMC की मंजूरी, यूपी में सबसे ज्यादा 22, MBBS सीटें 110% बढ़ी

NEET UG परीक्षा दोबारा कराने की जरूरत है या नहीं, 3 पैरामीटर पर होगा निर्णय, चीफ जस्टिस ने मांगे डिटेल