सार

DST Announced To Increase Fellowship: यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलॉजी डिपार्टमेंट ने जेआरएफ, एसआरएफ और रिसर्च एसोसिएट्स की फेलोशिप बढ़ाने की घोषणा कर दी है।  

एजुकेशन डेस्क। साइंस और टेक्नोलॉजी की फील्ड में जेआरएफ (JRF), एसआरएफ (SRF) और रिसर्च एसोसिएट्स को इस साल तोहफा मिला है। यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलॉजी डिपार्टमेंट (DST India) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), सीनियर रिसर्च फेलोशिप (SRF) और रिसर्च एसोशिएट (RA1, RA 2, RA 3) की फेलोशिप बढ़ाने की घोषणा कर दी है।

JRF SRF and RA Fellowship:अब इतनी मिलेगी फेलोशिप 
डीएसटी की ओर से आज रिसर्च और डेवलेपमेंट (R&D) में लगे जेआरएफ को अब 37 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके साथ ही एसआरएफ को 42 हजार प्रति माह पेंमेंट किया जाएगा। वहीं रिसर्च एसोसिएट RA 1 को 58 हजार, RA 2 को 61 हजार और RA 3 को 63 हजार रुपये प्रतिमाह फेलोशिप मिला करेगी। 

ये भी पढ़ें.UGC New Guidelines : 20 साल से कम पुराने संस्थानों को ही मिलेगा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, देखें यूजीसी की नई गाइडलाइन

DST announced to increase fellowship: फेलोशिप बढ़ाने से मिली राहत
जेआरएफ, एसआरएफ और रिसर्च एसोसिएट्स की फेलोशिप की राशि में बढ़ोतरी से साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट्स में चल रहे तमाम प्रोजेक्ट्स में काम करने वालों को काफी राहत मिल जाएगी। काफी समय से ये कैंडिडेट फेलोशिप की राशि को बढ़ाने के लिए सरकार से मांग कर रहे थे। साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (DBT), साइंस एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च कमेटी (CSIR),  साइंस एंड इंजीनयरिंग रिसर्च बोर्ड (SERB) इंस्टीट्यूशंस में ये कार्यरत हैं।

DST India Fellowship में ये स्कीम चल रहीं 

  • एक्स्ट्रा म्यूरल रिसर्च फंडिंग (इंडिविजुअली सेंटर्ड)
  • हाई रिस्क-हाई प्राइज रिसर्च फंडिंग स्कीम
  • साइंस की फील्ड में में बेहतरी के लिए एमपावरमेंट और इक्वैलिटी के मौके
  • स्टार्ट-अप रिसर्च ग्रांट (युवा वैज्ञानिक)
  • जेसी बोस नेशनल फ़ेलोशिप
  • रामानुजन फैलोशिप
  • नेशनल पोस्ट डॉक्टोरल फ़ेलोशिप
  • प्रारंभिक कैरियर अनुसंधान पुरस्कार 
  • एसईआरबी ओवरसीज पोस्टडॉक्टोरल फ़ेलोशिप
  • सीएसआईआर युवा वैज्ञानिक पुरस्कार
  • युवा वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकीविदों के लिए योजना (SYST)
  • IYBA इनोवेटिव यंग बायोटेक्नोलॉजिस्ट अवार्ड
  • स्पॉन्सर्ड रिसर्च (उत्तर)
  • रिसर्च प्रोग्राम और प्रोजेक्ट्स - मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस
  • भारत-अमेरिका STEMM में वुमेंस के लिए फेलोशिप
  • 2019-2020 फुलब्राइट-कलाम क्लाइमेट फ़ेलोशिप