सार

जेईई मेन 2024 सेशन 1 एग्जाम आज, 24 जनवरी 2024 से शुरू है। एडमिट कार्ड, इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट और परीक्षा के दिन के ध्यान रखे जाने वाले जारी जरूरी गाइडलाइन यहां चेक करें।

JEE Main 2024 Session 1 exam: आज, 24 जनवरी, 2024 से जेईई मेन 2023 सेशन 1 एग्जाम शुरू है। जेईई मेन सेशन 1 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा।

जेईई मेन 2024 सेशन 1 एग्जाम: एडमिट कार्ड

बी.प्लानिंग या पेपर 2 के लिए एडमिट कार्ड जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार जो पेपर 2ए (बी. आर्क), पेपर 2बी (बी. प्लानिंग) और पेपर 2ए और 2बी (बी. आर्क और बी. प्लानिंग दोनों) में शामिल होंगे, वे यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Direct link to download admit card for Paper 2

जेईई मेन 2024 सेशन 1 परीक्षा: इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट

वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल होंगे, वे परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट चेक कर सकते हैं।

  • एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड किए गए सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म के साथ एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी सही तरीके भरी हुई है।
  • परीक्षा के दौरान केंद्र में उपस्थिति शीट में विशिष्ट स्थान पर चिपकाने के लिए एक पासपोर्ट साइज का फोटो।
  • ऑथराइज्ड फोटो आईडी में से कोई एक (ऑरिजनल, वैलिड और नॉन-एक्सपायर्ड होना चाहिए) - स्कूल पहचान पत्र / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता आईडी / पासपोर्ट / आधार कार्ड (फोटो के साथ) / फोटो के साथ ई-आधार / राशन कार्ड फोटो के साथ/कक्षा 12 बोर्ड का एडमिट कार्ड फोटो के साथ/ बैंक पासबुक फोटो के साथ।
  • यदि PwD कैटेगरी के अंतर्गत छूट का दावा किया गया है तो जारी PwD प्रमाण पत्र।
  • पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन।

जेईई मेन 2024 सेशन 1 एग्जाम डे गाइडलाइन्स

  • परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
  • परीक्षा हॉल खुलने के तुरंत बाद उम्मीदवार अपनी सीट ले लें।
  • प्रत्येक उम्मीदवार को रोल नंबर वाली एक सीट आवंटित की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपनी आवंटित सीटों पर ही बैठना चाहिए।
  • परीक्षा कक्ष/हॉल में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड/प्रिंटेड एडमिट कार्ड दिखाना होगा।
  • उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कंप्यूटर पर उपलब्ध क्वेश्चन पेपर एडमिट कार्ड में दर्शाए गए उसके चुने गए विषय के अनुसार है।
  • उम्मीदवार परीक्षा के दौरान किसी भी तकनीकी सहायता, प्राथमिक चिकित्सा आपात स्थिति या किसी अन्य जानकारी के लिए कमरे में केंद्र अधीक्षक/निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

दिल्ली होम गार्ड रिक्रूटमेंट, 10285 पदों के लिए आवेदन कल से, 10वीं, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, उम्र सीमा, डिटेल

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली IAS ऑफिसर, UPSC जर्नी