सार

MAH CET 2023 Counselling: महाराष्ट्र और बाहर के स्टूडेंट्स के लिए एलएलबी 3 साल के एडमीशन के लिए रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम मौका है. आज के बाद रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा।

 

एजुकेशन डेस्क। महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) सेल एकेडमिक ईयर 2023-24 के लिए एलएलबी तीन साल कार्यक्रम के लिए सेंट्रलाइज्ड एडमीशन प्रोसेस (सीएपी) के लिए पंजीकरण रजिस्ट्रेशन आज बंद कर देगा। एलएलबी तीन साल के प्रोग्राम के लिए एमएचटी सीईटी सीएपी एप्लीकेशन विंडो आज महाराष्ट्र स्टेट (एमएस) और महाराष्ट्र स्टेट के बाहर (ओएमएस) के कैंडिडेट्स के लिए बंद हो जाएगी। कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 26 जून से शुरू हुआ है। 

हालांकि महाराष्ट्र स्टेट (एमएस) और महाराष्ट्र स्टेट के बाहर ओएमएस कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आज अंतिम मौका है। आज के बाद रजिस्ट्रेशन खत्म हो जाएगा। एनआरआई, ओसीआई, पीआईओ, एफएनएस और सीआईडब्ल्यूजीसी कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन 11 जुलाई  तक खुला रहेगा।

ये भी पढ़ें. NVS Class 6th Admission 2024: नवोदय विद्यालय में छठवीं क्लास में ए़डमीशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, प्रवेश के लिए देखें जरूरी डीटेल्स

ई-वैरीफिकेशन 5 जुलाई तक
ई-वैरीफिकेशन टीम की ओर से अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स और भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म की ई-चेकिंग चल रही है और यह 5 जुलाई तक आयोजित की जाएगी, जबकि एनआरआई, ओसीआई, पीआईओ, एफएनएस और सीआईडब्ल्यूजीसी कैंडिडेट्स के लिए एक्पर्ट कमेटी की ओर से अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन की ई-चेकिंग 15 जुलाई को खत्म होगी। 

ये भी पढ़ें. Mumbai University Admission 2023 : यूजी कोर्स में एडमीशन के लिए मुंबई यूनिवर्सिटी की पहली मेरिट लिस्ट जारी, यहा देखें direct link

एमएएच एलएलबी 2023 काउंसलिंग में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • कैंडिडेट महाराष्ट्र सीईटी एलएलबी की ऑफिशियल वेबसाइट cetcel.mahacet.org, llb3cap23.mahacet.org पर जाएं।  
  • अब एमएएच एलएलबी 'न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें और 'हां' सेलेक्ट करें।
  • एमएएच एलएलबी-3वर्ष सीईटी 2023 रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर भरें और स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। 
  • सेलेक्ट किए गए कोर्स और कॉलेजों का ऑप्शन चुनें।
  • एमएचटी सीईटी एलएलबी-3 वर्ष के एप्लीकेशन को चेक करें और फिर सबमिट कर दें।

काउंसलिंग प्रोसेस के दौरान कैंडिडेट्स को अपनी प्रायरिटी के बेस पर ऑप्शन्स का सेलेक्शन करना होगा। क्योंकि सीट एलोकेशन प्रायरिटी के बेस पर होगा। जिन कैंडिडेट्स को सीटें एलॉट की जाएंगी उन्हें निर्धारित समय के भीतर संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।