सार
मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की ओर से दिल्ली में 5 और 6 अगस्त को लाइब्रेरी फेस्टिवल 2023 का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी।
एजुकेशन डेस्क। संस्कृति मंत्रालय की ओर से पांच और छह अगस्त को दिल्ली में किताबों की एक नई दुनिया बसाई जा जाएगी। किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त मानी जाती हैं। प्रगति मैदान में होने वाली इस भव्य आयोजन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। संस्कृति मंत्रालय की ओर से पहली बार दो दिवसीय पुस्तकालय महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रपति करेंगी लाइब्रेरी फेस्टिवल का उद्घाटन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुस्तकालयों के विकास और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए इस अनूठे महोत्सव का आगाज करेंगी, जबकि क्लोजिंग सेरेमनी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजूद रहेंगे। लाइब्रेरी में पाठकों की संख्या में हो रही गिरावट को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहल की है। इसके तहत देश भरी की लाइब्रेरियों का कायाकल्प होगा।
ये भी पढ़ें. PM Modi ने किया वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन, 710 करोड़ की लागत से हुआ तैयार
केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में पुस्तकालयों में बदलाव की पहल को एक नई दिशा और ताकत मिलेगी। यह कार्यक्रम वन नेशन-वन डिजिटल लाइब्रेरी की पहल को आगे बढ़ाने में हेल्पफुल होगा।
हर आयु वर्ग को होगा फायदा
लाइब्रेरियों में किए जाने वाले व्यापक बदलाव के तहत दिए गए प्रस्ताव में बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चे सभी एक साथ बैठकर पुस्तक पढ़ सकेंगे। लाइब्रेरी के हाइटेक होने के साथ जब उसका नए ढंग से विस्तार होगा तो पाठकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी और लोगों में किताबें पढ़ने का इंटरेस्ट बढ़ेगा.
दुनिया भर की टॉप लाइब्रेरियों के रिप्रेसेंटेटिव आएंगे
मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की ज्वाइंट सेक्रेटरी मुग्धा सिन्हा ने फेस्टिवल समेत लाइब्रेरी से जुड़े प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया कि जल्द ही देश के पुस्तकालयों की एक रैंकिंग तैयार की जाएगी। इनमें गवर्नमेंट और प्राइवेट लाइब्रेरी भी शामिल की जाएंगी। इसके लिए जल्द ही जरूरी पैरामीटर्स भी तय कर दिए जाएंगे।