सार
जेएनयू प्रशासन ने बुधवार को कहा कि आरटीआई में किए गए दावे के विपरीत विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले सभी 301 विदेशी छात्रों की नागरिकता को लेकर उसके पास ‘‘संबंधित जानकारी’’है
नई दिल्ली: जेएनयू प्रशासन ने बुधवार को कहा कि आरटीआई में किए गए दावे के विपरीत विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले सभी 301 विदेशी छात्रों की नागरिकता को लेकर उसके पास ‘‘संबंधित जानकारी’’है।
सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत कोटा स्थित आरटीआई कार्यकर्ता सुजीत स्वामी की ओर से दाखिल आवेदन में दावा किया गया कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पास उसके यहां पढ़ने वाले विदेशी छात्रों में से 82 की नागरिकता को लेकर कोई सूचना नहीं है।
विदेशी छात्रों के बारे में सारी संबंधित सूचनाएं
विश्वविद्यालय ने कहा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न अकादमिक कार्यक्रमों में पंजीकृत विदेशी छात्रों के बारे में उसके पास सारी संबंधित सूचनाएं हैं। विश्वविद्यालय ने कहा, ‘‘जब कोई आरटीआई आता है तो पूछे गए सवाल पर जवाब देने के लिए समय सीमा होती है। आरटीआई में विश्वविद्यालय की विभिन्न शाखाओं से संबंधित कई अलग-अलग सवाल हैं।’’
आरटीआई का सवाल विश्वविद्यालय के दाखिला, मूल्यांकन और सीआईएस शाखा से संबंधित था। विश्वविद्यालय ने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय की अलग-अलग शाखाएं विभिन्न फॉरमैट में आंकड़े रखती हैं। केंद्रीय लोक सूचना कार्यालय अपनी संबंधित शाखा में उपलब्ध आंकड़े को सीधे आवेदक को भेजता है।’’
विश्वविद्यालय ने कहा कि आरटीआई आवेदक ने अपने सवालों पर सभी संबंधित जवाब मिलने से पहले ही मीडिया को जानकारी दे दी। विश्वविद्यालय ने कहा, ‘‘सूत्रों से प्राप्त अधूरे आंकड़े के आधार पर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिना पूरी सूचना प्राप्त किए खबर प्रकाशित हुई।’’
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)