सार
10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका सामने आया है। हजारों पदों के लिए ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड ने वैकेंसी निकाली है।
करियर डेस्क। 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका सामने आया है। ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड ने अपरेंटिस के 6060 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास और साथ में आईटीआई से डिप्लोमा होना चाहिए। 2219 पद ऐसे हैं, जिनके लिए आईटीआई डिप्लोमा की जरूरत नहीं है। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन-प्रक्रिया 10 जनवरी से ही शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी, 2020 है। इन पदों पर जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उनकी बहाली मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होने का सर्टिफिकेट और नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग से नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या नेशनल अपरेंटिस सर्टिफिकेट का होना जरूरी है। वैसे उम्मीदवार जिनके लिए आईटीआई डिप्लोमा की कोई जरूरत नहीं है, उन्हें 10वीं में 50 फीसदी अंक होने चाहिए। साथ ही, साइंस और मैथेमेटिक्स में 40 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना 9 फरवरी, 2020 से की जाएगी।
चयन-प्रक्रिया
बता दें कि उपरोक्त पदों पर चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन मेरिट के आधार पर होगा और आईटीआई व सामान्य उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट बनेगी।
नियुक्ति प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार ofb.gov.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।