सार

शरद गोसावी के बयान के अनुसार, बोर्ड द्वारा पहले 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उसके बाद 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं।

करियर डेस्क. महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं हो चुकी हैं अब कैंडिडेट्स को रिजल्ट का इंतजार है। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Educatio) के अध्यक्ष शरद गोसावी ने बताया कि 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट अगले महीने घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12वीं क्लास की रिजल्ट 5 से 10 जून के बीच जारी हो सकता है। जबकि 10वीं क्लास की रिजल्ट 15 से 20 जून के बीच जारी हो सकता है। उन्होंने बताया कि ग्रेडिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। 

उन्होंने कहा कि कॉपी चेकिंग का काम पूरा होने के बाद हम नंबरों को मॉडरेट करते हैं। उन्होंने बताया कि सिस्टम में हर आंसरशीट को स्कैन किया जाता है उसके बाद फिर से बारकोड्स को चेक और स्कैन किा जाता है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण दो साल बाद ऑफलाइन एग्जाम हुए थे। हालांकि छात्रों को तैयारी के लिए अधिक समय देने के लिए बोर्ड के द्वारा परीक्षा को दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दी गई थी। वहीं, छात्रों को एग्जाम सेंटर में भी 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था।

कैसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट

  • 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर दिए गए SSC या HSC वाले लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा।
  • रोल नंबर डालने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • कैंडिडेट्स भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें। 

पहले 10वीं या 12वीं क्लास रिज्लट?
शरद गोसावी के बयान के अनुसार, बोर्ड द्वारा पहले 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उसके बाद 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। कैंडिडेट्स  mahahsscboard.in, msbshse.co.in, mh-ssc.ac.in और mahresult.nic.in. वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे।  

कब हुए थे एग्जाम
महाराष्ट्र सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (MSHSEB) द्वारा बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से 18 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। HSC छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन 4 मार्च से 7 अप्रैल तक किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार करीब 30 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

इसे भी पढ़ें- CUET 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ाई गई डेट, कैंडिडेट्स ऐसे करें अपना आवेदन

इसे भी पढ़ें- इन नौकरियों के बारे में सुनकर हैरान हो जाएंगे आप, कहीं सोने के लिए तो कहीं खाने के लिए मिलती है मोटी सैलरी