सार
आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट, rrbcdg.gov.in पर एक नोटिस जारी किया गया है। इसके लिए एग्जाम सिटी एग्जाम डेट और फ्री ट्रैवलिंग पास का लिंक 24 फरवरी को शाम 7 बजे एक्टिव किया जाएगा।
करियर डेस्क. RRB NTPC I CBT Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने विभिन्न रीजन में आयोजित की जाने वाली NTPC (नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) फेज 5 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन 4 मार्च, 5, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 21 और 27 मार्च 2021 को किया जाना है। रेलवे एनटीपीसी की परीक्षाएं सितंबर 2020 से चल रही हैं और कई फेज में इसका आयोजन किया जा रहा है। 35,208 पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।
आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट, rrbcdg.gov.in पर एक नोटिस जारी किया गया है। इसके लिए एग्जाम सिटी एग्जाम डेट और फ्री ट्रैवलिंग पास का लिंक 24 फरवरी को शाम 7 बजे एक्टिव किया जाएगा।
कैंडिडेट्स यहां डायरेक्ट लिंक पर विजिट करें।
ट्रेवलिंग पास डाउनलोड कर लें
लिंक एक्टिव होने के बाद, सभी कैंडिडेट्स जिन्हें RRB NTPC सीबीटी 1, फेज -5 परीक्षा में शामिल होना है, अपने एग्जाम सिटी का नाम, डेट, टाइमिंग आयर ट्रैवलिंग पास (जिन्हें लागू है) चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड
आरआरबी एनटीपीसी स्टेज-1 फेज 5 परीक्षा 2021 के लिए एग्जाम सिटी, एग्जाम डेट और फ्री ट्रैवलिंग पास का लिंक आज शाम 7.00 बजे एक्टिव किया जाएगा तथा एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख के 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड उस रीजनल ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें जिस रीजन से उन्होंने अपने आवेदन फॉर्म अप्लाई किया था।
19 लाख कैंडिडेट्स होंगे शामिल
आरआरबी एनटीपीसी फेज 5 सीबीटी परीक्षा 2021 के लिए कैंडिडेट्स एग्जाम सिटी, डेट ट्रेवलिंग पास जारी होने पर इसे चेक करने के बाद ही कैंडिडेट्स अपनी परीक्षा तारीख, टाइमिंग, एग्जाम सिटी का नाम जान पाएंगे। फेज 5वें की परीक्षा में करीब 19 लाख कैंडिडेट्स को शामिल होना है।
कैसे दें परीक्षा (How to attempt the exam)
- RRB एनटीपीसी की CBT परीक्षा को अटेमप्ट करने आपका जीके मजबूत होना चाहिए।
- करंट अफेयर्स स्कोरिंग सेक्शन है, इतिहास, भूगोल और हाल की घटनाओं से महत्वपूर्ण तथ्यों को याद रखने की कोशिश करें।
- एलिमिनेशन की कला सीखें। सवालों को हल करते समय, जानें कि आप पहले कौन से विकल्प को हटा सकते हैं।
- यदि आप सभी चार विकल्पों के बारे में पूरी तरह से अनिश्चित हैं, तो सवाल छोड़ दें।
- नेगिटिव मार्किंग का ध्यान रखें।
कोविड गाइडलाइंस का करें पालन
- कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड की कॉपी साथ लेकर जाएं।
- एडमट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी ले जाना जरूरी है।
- फेस मास्क, हैंड सैनिटाइज़र ले जाना याद रखें, इसके बिना आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।
- ध्यान रखें कि सेल फोन में एडमिट कार्ड की कोई सॉफ्टकॉपी केंद्र में सत्यापन के लिए स्वीकार नहीं की जाएगी।
- यदि आप इसे भूल जाते हैं तो आपको पेपर के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- मोबाइल फोन, पेजर या अन्य कम्यूनिकेशन उपकरण आदि चीजें हैं हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं हैं।
- एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंच जाएं।
- परीक्षा से पहले तनाव न लें। खुश रहने की कोशिश करें।
नोट: थर्मो गन से एग्जाम सेंटर की एंट्री पर उम्मीदवारों की बॉडी का टेम्परेचर चेक किया जाएगा। निर्धारित सीमा से अधिक तापमान रखने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे कैंडिडेट्स को रीशेड्यूलिंग के संबंध में सूचना उनके रजिस्टर ईमेल और मोबाइल नंबर पर भी भेजी जाएगी।