सार

लिम्स एग्जाम का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर विजिट करें। जो कैंडिडेट्स क्वालिफाई किए हैं वो कैंडिडेट्स  मेंस एग्जाम में शामिल होंगे।

करियर डेस्क. उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट (UKPSC PCS Prelims Result 2021) घोषित कर दिया है। स्टेट सिविल/अपर सबऑर्डिनेट सर्विस में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स  उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। कैंडिडेट्स रिजल्ट देखने के लिए    ukpsc.gov.in पर विजिट करें। बता दें कि प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 3 अप्रैल 2022 को राज्यभर में किया गया था। 

मेंस एग्जाम में होंगे शामिल
उत्तराखंड सिविल सर्विस परीक्षा के जो कैंडिडेट्स क्वालिफाई किए हैं वो कैंडिडेट्स  मेंस एग्जाम में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, मेंस एग्जाम का आयोजन राज्य में 20 अगस्त को किया जाएगा। मेंस एग्जाम में पास होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इंटरव्यू में पास होने वाले कैंडिडेट्स को नियुक्ति दी जाएगी। 

कैसे देखें रिजल्ट
इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स मेंस एग्जाम के लिए क्वालिफाई हुए हैं या नहीं यह जानने के लिए हम कैंडिडेट्स को कुछ आसान स्टेप्स बता रहे हैं। इन आसान से स्टेप्स को देखकर कैंडिडेट्स अपना स्कोर देख पाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए स्टेप्स नीचे दिए गए हैं। 

  • प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर विजिट करें।
  • यहां होम पेज पर कैंडिडेट्स को यूकेपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 का लिंक मिलेगा।
  • उसके बाद कैंडिडेट्स को यहां एक पीडीएफ फाइल मिलेगी। उस पीडीएफ फाइल में कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर देख सकते हैं। 
  • कैंडिडेट्स चाहें तो इस डाउनलोड भी कर सकते हैं।

आंसर की भी जारी
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने प्रीलिम्स रिजल्ट, कट ऑफ मार्क्स, मार्क्स और स्टेट सिविल/अपर सबऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2021 की आंसर की भी जारी की है। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आंसर की के जरिए अपना मार्क्स का अनुमान लगा सकते हैं।

इसे भी पढे़ं-CUET PG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए नामांकन शुरू, जानें क्या है आवेदन की आखिरी तारीख

इसे भी पढे़ं-UGC NET-2022 : अब 82 सब्जेक्ट्स में होगा यूजीसी नेट JRF एग्जाम, जानिए बदलाव से जुड़े सभी फैक्ट्स