सार
बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा करने के बाद बोर्ड जिन छात्रों को लगता है कि उनके मार्क्स कम हैं। ऐसे छात्रों को फिर से अपनी कॉपी चेक करवाने का मौका दिया जाएगा। पास होने के लिए छात्र के हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी अंक हों।
करियर डेस्क. उत्तरप्रदेश बार्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट ( UP Board Result 2022) 18 जून को जारी कर दिया गया। बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट ऑनलाइन (UP Board Result check on mobile) देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया गया है।
पास होने के लिए कितने मार्क्स जरूरी
10वीं और 12वीं के कैंडिडेट्स को बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए एक क्राइटेरिया तय किया गया है। यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में वही छात्र पास माना जाएगा। जिस छात्र के हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी अंक हों। दो सब्जेक्ट से ज्यादा विषयों में 33 फीसदी से कम मार्क्स लाने वाले कैंडिडेट्स को फेल माना जाएगा।
कौन दे सकता है कंपार्टमेंट एग्जाम
जिन छात्रों के दो सब्जेक्ट में 33 फीसदी से कम मार्क्स आएंगे उन्हें निराश होने के जरूरत नहीं है। बोर्ड के द्वारा उनके लिए कंपार्टमेंट एग्जाम का भी आयोजन किया जाएगा। बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट एग्जाम की घोषणा कब की जाएगी इस बात की जानकारी बोर्ड के द्वारा दी जाएगी।
छात्रों को मिलेगी रीचेकिंग की सुविधा
जिन छात्रों को लगता है कि उनके मार्क्स कम हैं। ऐसे छात्रों को फिर से अपनी कॉपी चेक करवाने का मौका दिया जाएगा। हालांकि कॉपी रीचेकिंग के लिए कैंडिडे्ट को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके लिए बोर्ड द्वारा गाइडलाइन भी जारी की जाएगी कि छात्र रीचेकिंग के लिए कब अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड के द्वारा रिजल्ट के लिए ऑफिशियल बेवसाइट के अलावा छात्रों को कई साइट्स में रिजल्ट देखने की सुविधा भी दी गई है।
इसे भी पढ़ें- UP Board Result 2022: 18 जून को जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5 स्टेप्स से छात्र देखें स्कोरकार्ड