सार

रणवीर सिंह कुछ समय से अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। वहीं, हाल ही में राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और कहा कि रणवीर ने न्यूड पोज देकर भारतीय महिलाओं पर उपकार किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह ( Ranveer Singh) कुछ दिनों से अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर चर्चा में बने हुए है। फोटोशूट के लिए उनके द्वारा दिए गए न्यूड पोज पर कई सेलेब्स ने उनकी तारीफ की और फेवर भी किया। वहीं, हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) ऐसे में कैसे शांत रह सकती है। उन्होंने भी रणवीर का सपोर्ट किया साथ ही यह भी कहा कि वे ऐसे फोटोशूट्स के लिए आगे भी पोज देते रहे है, वे उन्हें ऐसे ही देखना पसंद करती है। इतना ही नहीं राखी ने तो यह तक कह दिया कि रणवीर ने न्यूड पोज देकर देश की लड़कियों पर मेहरबानी की है। यह सारी बातें राखी ने इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में कही। बता दें कि रणवीर ने जो न्यूड फोटोशूट करवाया है उसकी वजह से उनके खिलाफ कई जगह एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। इतना सब होने के बाद भी कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में खड़े है। 


जानिए वीडियो शेयर कर क्या कहा राकी सावंत ने
राखी सावंत ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे पलंग पर लेटी है और बोल रही है- मैं अभी-अभी दुबई से लौटी हूं और बहुत ज्यादा थकी हुई हूं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी हर जगह रणवीर सिंह की न्यूडीटी की ही बात चल रही है। अपनी बात का आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा- इतनी सारी लड़कियां कैमरे के सामने न्यूड पोज देती है। कैमरे के सामने न्यूड पोज देकर रणवीर ने इस देश की लड़कियों पर एहसान किया है। हमने अपनी आंखों में,  हमारे दिल में शांति महसूस की है। राखी ने आगे कहा- वाह, वो कितना हैंडसम लग रहा है। कहां हो मेरे प्यारे दोस्त रणवीर, तुम इस तरह के फोटोशूट करते रहो, मैं तुम्हें ऐसे ही देखना चाहती हूं।


पत्नी दीपिका पादुकोण संग दिखें रैंप पर
बता दें कि दिल्ली में चल रहे फैसन शो में हाल ही में रणवीर सिंह पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ रैम्प वॉक करते नजर आए। कपल इस दौरान बेहद खुश और रोमांटिक नजर आया। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे को सबके सामने किस भी किया। आपको बता दें कि रणवीर आने वाले समय में फिल्म सर्कस और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़ें
कभी पत्ते से छुपाया बदन, कभी बिकिनी में दिखाया सेक्सी फिगर, 10 PHOTOS में कियारा अडवाणी का बोल्ड लुक

सामने से इतनी खुली सेक्सी ड्रेस में इठलाती दिखी मलाइका अरोड़ा तो बिकिनी में घूमती नजर आई उर्फी जावेद

करोड़ों की एक विलेन रिटर्न्स 3 फ्लॉप फिल्मों की पहले दिन की कमाई के आगे फिसड्डी, TOP 10 का कलेक्शन

PHOTOS: बेहद खूबसूरत है राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी की बेटी राब्जे इनाया, यहां रहती है बिजी

वो क्लिप जिसके कारण बर्बाद हो गया था नीली आंखों वाली मंदाकिनी का करियर, 26 साल से नहीं कोई खोज खबर

एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट