सार
जाह्नवी कपूर की फिल्म गुड लक जेरी हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। फिल्म में जाह्नवी के काम की तारीफ भी हो रही है। इसी बीच फिल्म में उनके को-स्टार दीपक डोबरियाल ने जाह्नवी को लेकर एक इंटरव्यू में कुछ चौंका देने वाले खुलासे किए।
एंटरटेनमेंट डेस्क. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म गुड लक जेरी (Good Luck Jerry) 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जाह्नवी ने शानदार अदाकारी की है। इस फिल्म में उनके साथ दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) लीड रोल में है। दीपक में हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जाह्नवी पर श्रीदेवी की बेटी होने का बहुत ज्यादा प्रेशर है। अभी वो छोटी है फिर भी उसे कोई बख्शता ही नहीं है। उन्होंने बताया कि फिल्म ओमकारा के लिए 2006 में पहली बार श्रीदेवी के हाथों उन्हें अवॉर्ड मिला था और यही वजह है वे जाह्नवी से पर्सनली जुड़ाव मेहसूस करते है। उन्होंने बताया कि जब मैं शूटिंग करता था तब भी मैं जाह्नवी की मोटीवेट करने के लिए सेट पर जाया करता था। उसकी परवरिश मुझे अपने बच्चों को भी एक अलग तरीके से पालने के लिए प्रेरित करती है। उसकी मासूमियत, काम का जुनून, सीखने की जिज्ञासा और जोखिम लेने का तरीका एकदम डिफरेंट है।
मां श्रीदेवी से हो रही जाह्नवी कपूर की तुलना
दीपक डोबरियाल ने इंटरव्यू में बताया- श्रीदेवी की बेटी होने की वजह से जाह्नवी कपूर पर बहुत ज्यादा दबाव है। अभी वो छोटी है और दर्शकों के लिए उन्हें उनके टैलेंट के आधार पर जज करना कठिन होता है क्योंकि वे लगातार श्रीदेवी से उनकी तुलना करते है। बता दें कि गुडलक जेरी 2018 में आई तमिल फिल्म कोलामावु कोकिला का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में योगी बाबू और नयनतारा लीड रोल में थे। फिल्म में जाह्नवी ने जेरी का रोल प्ले किया, जो अपनी मां को कैंसर होने के बाद ड्रग डीलर बन जाती है। फिल्म में मीता वशिष्ठ, नीरज सूद, सुशांत सिंह और सौरभ सचदेवा भी हैं। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ सेनगुप्ता है। गुड लक जैरी को आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शंस और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा सनडायल एंटरटेनमेंट के तहत बनाया गया है।
बात जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की
जाह्नवी कपूर ने ईशान खट्टर के साथ फिल्म धड़क से बॉलुवीड में कदम रखा था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद वे गुंजन सक्सेना ए कारगिल गर्ल और रूही जैसी फिल्में में नजर आई। उनकी अपकमिंग फिल्में मिली, रणभूमि और मिस्टर एंड मिसेज माही है।
ये भी पढ़ें
सामने से इतनी खुली सेक्सी ड्रेस में इठलाती दिखी मलाइका अरोड़ा तो बिकिनी में घूमती नजर आई उर्फी जावेद
करोड़ों की एक विलेन रिटर्न्स 3 फ्लॉप फिल्मों की पहले दिन की कमाई के आगे फिसड्डी, TOP 10 का कलेक्शन
PHOTOS: बेहद खूबसूरत है राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी की बेटी राब्जे इनाया, यहां रहती है बिजी
वो क्लिप जिसके कारण बर्बाद हो गया था नीली आंखों वाली मंदाकिनी का करियर, 26 साल से नहीं कोई खोज खबर
एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट
लगातार 9 बार फेल होने के बाद क्या ये फिल्म बचा पाएगी अर्जुन कपूर की इज्जत, करियर में दी सिर्फ 4 HIT