भारत ने एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को 181 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन पाकिस्तान ने इसे बौना साबित कर दिया और आसानी से यह मैच 5 विकेट से जीत लिया है। पाकिस्तान ने भारत के पहले मैच के हीरोज को विलेन बना दिया और शानदार तरीके से मैच जीत लिया।
- Home
- Sports
- Cricket
- India vs Pakistan: पाकिस्तान ने हिसाब चुकता किया, रोमांचक मैच में भारत को 5 विकेट से हराया
India vs Pakistan: पाकिस्तान ने हिसाब चुकता किया, रोमांचक मैच में भारत को 5 विकेट से हराया
India vs Pakistan Live Updates. एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ। पिछले 4 सालों बाद यह दोनों टीमें सप्ताह भर के भीतर दूसरी बार आमने-सामने रहीं। पाकिस्तान ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम यह मैच जीतकर पिछली हार का बदला ले लिया है। इस मुकाबले में टॉस की भूमिका बड़ी रही और टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने 181 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन पाकिस्तान ने इसे आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है। यह मैच भारत की खराब गेंदबाजी के साथ ही घटिया फील्डिंग के लिए भी याद किया जाएगा।
पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया
पाकिस्तान के 15 ओवर में 135 रन बने
पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार बैटिंग की है। वहीं मोहम्मद नवाज ने कई चौके जड़कर पाकिस्तान को जीत की राह पर ला दिया है।
पाकिस्तान के 10 ओवर में 74 रन 2 विकेट
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 181 रनों का पीछा करते हुए 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 74 रन बना लिए हैं।
बाबर आजम 14 रन पर आउट
पाकिस्तान को पहला झटका लगा है। रवि विश्नोई ने बाबर आजम को 14 रनों पर समेट दिया।
भारत ने दिया पाकिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य
भारतीय बल्लेबाजों ने 20 ओवर्स का खेल खेलते हुए 181 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने शानदार 60 रनों का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा ने 28-28 रन बनाए हैं। जबकि सूर्य कुमार यादव ने 13, ऋषभ पंत ने 14 और दीपक हुड्डा ने 16 रन बनाएं। हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार शून्य पर पैवेलियन लौटे। भारत ने सात विकेट गंवाकर 181 रन बनाए हैं।
भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने वाले कोहली आउट
भारत को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने वाले विराट कोहली रन आउट हो गए हैं। कोहली रन चुराने के चक्कर में आसिफ के हाथों रन आउट हो गए। विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 60 रन बनाए हैं। विराट ने 4 चौक्के और एक सिक्सर लगाया।
भारत को एक और झटका, दीपक हुड्डा आउट
विराट कोहली का साथ देने आए दीपक हुड्डा भी आउट हो गए हैं। दीपक के रूप में भारत का छठवां विकेट गिर चुका है। नसीम शाह की गेंद पर दीपक हुड्डा महज 16 रन बनाकर आउट हो गए।
सिक्सर से पूरी हुई विराट की फिफ्टी
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पचासा पूरा कर लिया है। विराट कोहली ने अपना अर्धशतक सिक्सर के साथ पूरा किया। 18 ओवर्स की समाप्ति पर भारत का 165 रन पूरा हो चुका है। कोहली 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। कोहली का यह 32वां अर्धशतक है।
हार्दिक पांड्या 2 रन बनाकर आउट
भारत-पाकिस्तान का मैच चल रहा है और टीम इंडिया ने 131 रन बना लिए हैं। अभी हार्दिक पांड्या सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
कोहली का बल्ला बोल रहा, भारत पांच विकेट पर 135 रन, अभी पांच ओवर्स का खेल बाकी
एक तरफ भारतीय बल्लेबाज आ-जा रहे हैं तो दूसरे छोर पर विराट कोहली मोर्चा संभाले हुए हैं। कोहली ने 28 गेंद खेलकर 40 रन बना लिए हैं। भारत ने 15 ओवर्स की खेल की समाप्ति पर पांच विकेट गंवाकर 135 रन बना लिए हैं।
हार्दिक पांड्या भी निपटे
भारत का पांचवां विकेट गिर चुका है। पंत की जगह पर आए बल्लेबाज हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए हैं। पांड्या, मोहम्मद हसनैन की गेंद पर नवाज के हाथों लपक लिए गए हैं।
ऋषभ पंत आउट
पाकिस्तानी गेंदबाज ने ऋषभ पंत को आउट कर दिया है। चौदहवें ओवर में पंत महज 14 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।
ये है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की टीम में खेलने वाले खिलाड़ी ये हैं।
दीपक हुड्डा, विश्नोई और ऋषभ पंत को मौका
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या के साथ ही दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई को टीम में जगह दी गई है। वहीं दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया और उनकी जगह रिषभ पंत को मौका दिया गया है।
पाकिस्तान ने टॉस जीता
भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है। भारत ने दो बदलाव किए हैं। दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। वहीं दीपक हुड्डा को भी टीम में जगह दी गई है।
कुछ देर में टॉस होगा
ये है दोनों टीमों की संभावित 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत/दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान/आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, हसन अली।
दीपक चाहर की धमाकेदार वापसी
भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले दीपक चाहर को भारतीय टीम के साथ नेट प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है जिसमें दीपक चाहर भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते देखे जा सकते हैं। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ दीपक चाहर गेंदबाजी करते दिख सकते हैं।