भारत ने जिम्बाबवे को दूसरे वनडे में पांच विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया ने यह सीरीज भी जीत ली है क्योंकि दोनों मुकाबले भारत ने जीते हैं। वहीं तीसरा वनडे सोमवार को खेला जाएगा।
Ind vs Zim 2nd ODI. जिम्बाबवे दौरे पर पहुंची टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेला गया। भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का न्योता जिम्बाबवे को दिया। भारतीय गेंदबाजों के सामने जिम्बाबवे की बैटिंग फेल रही और पूरी टीम 161 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में उतरी टीम इंडिया की ओपनिंग सफल नहीं रही और कैप्टन केएल राहुल 1 रन बनाकर आउट हो गए। शिखर धवन व शुभमन गिल ने 33-33 रने बनाए जबकि दीपक हुड्डा ने 25 रन बनाए। टीम इंडिया ने यह मुकाबला भी 5 विकेट से जीत लिया है। टीम इंडिया पहले मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज कर चुकी है और इस मैच को जीतकर वह सीरीज जीतने में सफल रही। भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच चल रहे दूसरे वनडे के हर अपडेट्स के लिए जुड़े रहें....
भारत ने जिम्बाबवे को दूसरे वनडे में पांच विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया ने यह सीरीज भी जीत ली है क्योंकि दोनों मुकाबले भारत ने जीते हैं। वहीं तीसरा वनडे सोमवार को खेला जाएगा।
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच दूसरे वनडे में भारत का पांचवां विकेट गिर गया है। दीपक हुड्डा 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत ने 23.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं।
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच दूसरे वनडे मैच में भारत को जीत के लिए अब 42 रनों की दरकार है। टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 120 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 33 रन बनाकर आउट हुए।
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच चल रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को तीसरा झटका लगा है और ईशान किशन मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
जिम्बाबवे बनाम भारत के खिलाफ चल रहे दूसरे वनडे में भारतीय टीम 161 रनों का पीछा कर रही है। टीम इंडिया को दूसरा झटका लग चुका है और ओपनर शिखर धवन 33 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में जिम्बाबवे ने भारत को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया है। वहीं भारतीय बैटिंग शुरू हो गई है।
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में जिम्बाबवे की पूरी टीम 161 रन बनाकर आउट हो गई है।
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में जिम्बाबवे का 9वां विकेट गिर गया है। न्याउची बिना रन बनाए आउट हो गए हैं।
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच चल रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में विलियम्स 41 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इस तरह जिम्बाबवे का 6वां विकेट गिर गया है।
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच में अभी तक जिम्बाबवे ने 21 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं। कुलदीप यादव ने जिम्बाबवे की पारी का पांचवां विकेट लिया है।
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं। जिम्बाबवे के विकेट लगातार गिर रहे हैं। तीनों गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किए हैं।
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। शार्दूल ठाकुर ने एक विकेट चटका दिया है। जिम्बाबवे के दो विकेट गिर चुके हैं।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंजबादी का फैसला किया है। जिम्बाबवे के ओपने कटिनो 7 बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं जिम्बाबवे ने करीब 9 ओवर में 20 रन बनाए हैं।
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच की शुरूआत हो गई है। टॉस हारने के बाद जिम्बाबवे की टीम ने बैटिंग शुरू की और 1 ओवर में एक रन बना लिए हैं।
टीम इंडिया में पिछले मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहने वाले दीपक चाहर की जगह शार्दूल ठाकुर को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है। वहीं जिम्बाबवे की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। टीम में तनाका चिवांगा और ताकुदज्वानाशे कैटानो को शामिल किया गया है।
दोनों टीमों के कप्तानों ने टॉस किया और सिक्का उछाला गया, जो केएल राहुल के पक्ष में गया। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है जबकि मेजबान को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।