सार
भारतीय अनकैप्ड क्रिकेटरों शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को आईपीएल नीलामी के पहले दिन के दौरान उनके आधार मूल्य से 20 गुना से अधिक में खरीदा गया।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय अनकैप्ड क्रिकेटरों शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए शनिवार का दिन खास बना गया। बेंगलुरु में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) की मेगा नीलामी (Mega Auction) के पहले दिन उनके आधार मूल्य से 20 गुना से अधिक राशि में खरीदा गया।
शाहरुख खान घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की ओर से खेलने वाले एक योग्य क्रिकेटर हैं। पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे। हालांकि इस बार भी खेलेंगे तो पंजाब किंग्स के लिए ही, लेकिन उनकी सैलरी में 22.5 गुना की वृद्धि हुई है। इस बार पंजाब ने उन्हें अपने दल में शामिल करने के लिए पूरे 9 करोड़ रुपये चुकाए हैं। नीलामी के लिए शाहरुख का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था।
यह भी पढ़ें: IPL Nilami 2022: सभी फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर्स पर जताया सबसे ज्यादा भरोसा, अब तक इनकी चमकी किस्मत
बेस प्राइस से 22.5 गुना कीमत पर बिके शाहरुख
नीलामी के दौरान शाहरुख को खरीदने के लिए सभी खिलाड़ियों में होड़ सी मची थी। अंततः उन्हें उनके आधार मूल्य से 22.5 गुना अधिक कीमत पर खरीदा गया। उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों ने रुचि दिखाई। घरेलू क्रिकेट में लगातार शाहरुख के शानदार प्रदर्शन ने उनकी अहमियत को कई गुना तक बढ़ा दिया। अब उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी और अपनी कीमत के न्याय करते हुए दमदार प्रदर्शन भी करना होगा।
बल्ले से लगातार धूम मचा रहे हैं शाहरुख
26 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक पांच प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 33 की औसत से 231 रन बनाए हैं। उन्होंने दो अर्द्धशतक बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 92 की नाबाद पारी है। आईपीएल के 2021 सीजन में शाहरुख ने 11 मैच खेले और 21.9 की औसत से 153 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर 47 रन था। अभी तक उन्होंने आईपीएल का केवल एक ही सीजन खेला है।
यह भी पढ़ें: