05:26 PM (IST) Oct 23
भारत ने पाकिस्ता को हराया

टी20 विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है। 18वें ओवर तक यह मैच पाकिस्तान के हाथ में था लेकिन विराट कोहली ने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली है और भारत को जीत दिला दी है।

04:49 PM (IST) Oct 23
भारत के 100 रन पूरे हुए

भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं और बढ़िया बैटिंग कर रहे हैं।

 

04:38 PM (IST) Oct 23
12वें ओवर में 3 छक्के लगे

भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं। 12वें ओवर में दोनों ने 20 रन बटोरे हैं।

04:25 PM (IST) Oct 23
भारत ने 10 ओवर में 45 रन बनाए

टी20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच चल रहा है। पहले 10 ओवर में सिर्फ 45 रन बने हैं और 4 विकेट गिर चुके हैं।

04:11 PM (IST) Oct 23
अक्षर पटेल भी रन ऑउट हुए

टी20 विश्वकप में भारत का चौथा विकेट गिर चुका है। अक्षर पटेल ने जल्दबादी की और रन ऑउट होकर पवेेलियन वापस चले गए।

04:06 PM (IST) Oct 23
सूर्यकुमार यादव भी विकेट गंवा बैठे

टी20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच चल रहा है और पाकिस्तान पूरी तरह से मैच में हावी है। रोहित शर्मा, केएल राहुल के बाद सूर्यकुमार यादव भी विकेट गंवा बैठे हैं।

 

03:54 PM (IST) Oct 23
भारत का दूसरा विकेट गिरा, कप्तान रोहित शर्मा ऑउट

पाकिस्तान की गेंदबाजी जारी है और हारिस रउफ ने आते ही रोहित शर्मा को स्लिप पर कैच करा दिया है। 

03:48 PM (IST) Oct 23
भारतीय ओपनर केएल राहुल का विकेट गिरा

टी20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में टीम इंडिया 160 रनों का पीछा कर रही है। ओपनर केएल राहुल विकेट बचाते-बचाते ऑउट हो गए हैं। भारत का पहला विकेट गिर चुका है।

 

03:25 PM (IST) Oct 23
पाकिस्तान ने 20 ओवर में बनाए 159 रन

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टी20 मैच में जबरदस्त वापसी की है और 159 रन बना डाले हैं। पाकिस्तानी ओपनर शान मसूद ने भी हाफ सेंचुरी मारी। वहीं इफ्तिखार अहमद ने भी 51 रनों की पारी खेली। भारत शुरू में और मिडिल ओवर में गेम में वापस था लेकिन लास्ट के बल्लेबाजों ने मौके का फायदा उठाकर छक्के जड़े जिसके दम पर पाकिस्तान ने 160 रनों का टार्गेट भारत को दिया है।

 

02:58 PM (IST) Oct 23
खतरनाक दिख रहे मोहम्मद नवाज ऑउट

हार्दिक पंड्या के ओवर में 2 चौके जड़ने वाले मोहम्मद नवाज उन्हीं की गेंद पर ऑउट हो गए हैं।

 

02:49 PM (IST) Oct 23
पाकिस्तानी टीम के 5 विकेट गिरे

अक्षर पटेल का महंगा ओवर बीतने के बाद पहले शमी ने जमे जमाए इफ्तिखार को ऑउट किया। फिर अगले ओवर में हार्दिक पंड्या ने दो विकेट लेकर पाकिस्तानी खेमे में खलबली मचा दी है। पाकिस्तान के 99 रन पर 5 विकेट गिर चुके हैं।

 

02:42 PM (IST) Oct 23
इफ्तिखार को मोहम्मद शमी ने ऑउट किया

पाकिस्तान के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने अक्षर पटेल के ओवर में 3 करारे छक्के मारे। हालांकि अगले ही ओवर में वे मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू ऑउट हो गए। पाकिस्ता ने 13वें ओवर में 95 रन बना लिए हैं।

 

02:28 PM (IST) Oct 23
पाकिस्तान 10 ओवर में 60

भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में पाकिस्तान बैटिंग कर रहा है। पाक ने पहले 10 ओवर में 60 रन बनाए हैं। इफ्तिखार अहमद और शान मसूद के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है।

 

02:12 PM (IST) Oct 23
पाकिस्तान ने पावरप्ले में बनाए 36 रन

भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम को दबाव में लिया है और पाकिस्तान ने पहले 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 36 रन बनाए हैं।

 

01:55 PM (IST) Oct 23
रिजवान का विकेट गिरा, पाकिस्तान 15 रन पर 2 विकेट

भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की बॉलिंग की है। अर्शदीप सिंह ने बाबर आजम और रिजवान दोनों का विकेट लिया है।

 

01:48 PM (IST) Oct 23
पाकिस्तानी कप्तान का विकेट गिरा

भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अर्शदीप सिंह का शिकार बने हैं।

 

01:18 PM (IST) Oct 23
पाकिस्तान के खिलाफ ये है भारत की प्लेइंग इलेवन

टी20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह की है।

 

01:05 PM (IST) Oct 23
पाकिस्तान पहले करेगा बैटिंग

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में भारत ने टॉस जीत लिया है और पाकिस्तान को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया है।

 

12:40 PM (IST) Oct 23
1 बजे होगा टॉस

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का टॉस 1 बजे होगा और 1.30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा।

 

12:39 PM (IST) Oct 23
फैंस में गजब का उत्साह

भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए लगातार दर्शक पहुंच रहे हैं और उनमें गजब का उत्साह देखा जा रहा है।

 

Read more Articles on