टी20 विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है। 18वें ओवर तक यह मैच पाकिस्तान के हाथ में था लेकिन विराट कोहली ने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली है और भारत को जीत दिला दी है।
IND V/S PAK Updates: विराट ने पाकिस्तान के जबड़े से छिनी जीत, भारत की रोमांचक जीत
India V/S Pakistan Updates. टी20 विश्वकप में मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और विराट कोहली ने अकेले दम पर मैच का पासा पलट दिया। भारत के सामने 160 रनों का टार्गेट था और टीम इंडिया के 4 विकेट मात्र 22 रन पर गिर गए थे। इसके बाद हार्दिक पंड्या और विराट कोहली ने पारी को संभाला और अंत तक क्रीज पर टिके रहे। भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त दे दी है। यह ऐतिहासिक मैच विराट कोहली की विराट पारी के लिए याद किया जाएगा।
- FB
- TW
- Linkdin
भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं और बढ़िया बैटिंग कर रहे हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं। 12वें ओवर में दोनों ने 20 रन बटोरे हैं।
टी20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच चल रहा है। पहले 10 ओवर में सिर्फ 45 रन बने हैं और 4 विकेट गिर चुके हैं।
टी20 विश्वकप में भारत का चौथा विकेट गिर चुका है। अक्षर पटेल ने जल्दबादी की और रन ऑउट होकर पवेेलियन वापस चले गए।
टी20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच चल रहा है और पाकिस्तान पूरी तरह से मैच में हावी है। रोहित शर्मा, केएल राहुल के बाद सूर्यकुमार यादव भी विकेट गंवा बैठे हैं।
पाकिस्तान की गेंदबाजी जारी है और हारिस रउफ ने आते ही रोहित शर्मा को स्लिप पर कैच करा दिया है।
टी20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में टीम इंडिया 160 रनों का पीछा कर रही है। ओपनर केएल राहुल विकेट बचाते-बचाते ऑउट हो गए हैं। भारत का पहला विकेट गिर चुका है।
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टी20 मैच में जबरदस्त वापसी की है और 159 रन बना डाले हैं। पाकिस्तानी ओपनर शान मसूद ने भी हाफ सेंचुरी मारी। वहीं इफ्तिखार अहमद ने भी 51 रनों की पारी खेली। भारत शुरू में और मिडिल ओवर में गेम में वापस था लेकिन लास्ट के बल्लेबाजों ने मौके का फायदा उठाकर छक्के जड़े जिसके दम पर पाकिस्तान ने 160 रनों का टार्गेट भारत को दिया है।
हार्दिक पंड्या के ओवर में 2 चौके जड़ने वाले मोहम्मद नवाज उन्हीं की गेंद पर ऑउट हो गए हैं।
अक्षर पटेल का महंगा ओवर बीतने के बाद पहले शमी ने जमे जमाए इफ्तिखार को ऑउट किया। फिर अगले ओवर में हार्दिक पंड्या ने दो विकेट लेकर पाकिस्तानी खेमे में खलबली मचा दी है। पाकिस्तान के 99 रन पर 5 विकेट गिर चुके हैं।
पाकिस्तान के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने अक्षर पटेल के ओवर में 3 करारे छक्के मारे। हालांकि अगले ही ओवर में वे मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू ऑउट हो गए। पाकिस्ता ने 13वें ओवर में 95 रन बना लिए हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में पाकिस्तान बैटिंग कर रहा है। पाक ने पहले 10 ओवर में 60 रन बनाए हैं। इफ्तिखार अहमद और शान मसूद के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है।
भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम को दबाव में लिया है और पाकिस्तान ने पहले 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 36 रन बनाए हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की बॉलिंग की है। अर्शदीप सिंह ने बाबर आजम और रिजवान दोनों का विकेट लिया है।
भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अर्शदीप सिंह का शिकार बने हैं।
टी20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह की है।
भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में भारत ने टॉस जीत लिया है और पाकिस्तान को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का टॉस 1 बजे होगा और 1.30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा।
भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए लगातार दर्शक पहुंच रहे हैं और उनमें गजब का उत्साह देखा जा रहा है।