सार

Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुजरात विधानसभा चुनाव में बुरी तरह परेशान हैं। कुछ प्रचार के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं की कमी से जूझ रहे हैं, तो कई ऐसे भी हैं, जिनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं है। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जहां 18 नवंबर से ताबड़तोड़ प्रचार अभियान शुरू कर दिया है, वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई उम्मीदवरों को नेता-कार्यकर्ता और कुछ को तो धन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। नेताओं और कार्यकर्ताओं की कमी से दोनों ही पार्टी के उम्मीदवार जूझ रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि यह स्थिति आपसी गुटबाजी की वजह से हुई है। 

आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो कई उम्मीदवारों का दावा है कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की तरफ से न तो आर्थिक मदद की जा रही है और न ही बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं। धन नहीं होने से कुछ नेताओं को कर्ज मांगना पड़ रहा है या फिर चंदा जुटाना पड़ रहा है। इसमें दस रुपए से लेकर सौ रुपए तक की मदद ली जा रही है। वहीं नेता और कार्यकर्ता नहीं होने की स्थिति में उम्मीदवार अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा समाज के लोगों के साथ जनसंपर्क के लिए निकल रहे हैं। 

कोई बड़े नेता प्रचार के लिए नहीं पहुंच रहे 
कमोबेश यही स्थिति कांग्रेस उम्मीदवारों की है। यहां भी आपसी गुटबाजी इतनी चरम पर है कि कोई भी किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने नहीं जाना चाहता। टिकट नहीं मिलने से कई नेता नाराज हैं। इन सभी मुद्दों को सुलझाने तो दूर चुनाव प्रचार के लिए भी कोई बड़ा नेता यहां नहीं पहुंच रहा है, जबकि पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की हुई है। कई नेता बस अपने कुछ खास नेताओं के करीबियों को जीताकर उनका और अपना नंबर बढ़ाने में लगे हैं। यह स्थिति तब है जब पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए अब 11 दिन का समय बचा है, जिसमें प्रचार के लिए केवल 9 दिन शेष हैं। 

8 दिसंबर को आएगा रिजल्ट   
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला