सार

Gujarat Assembly Election 2022: भरूच से भाजपा सांसद मनसुख वसावा के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने भी इस बात का ऐलान कर दिया है कि भाजपा किसी भी मौजूदा सांसद-विधायक के बेटे-बेटी या रिश्तेदार को टिकट नहीं देगी। 

अहमदाबाद। Gujarat Assembly Election 2022:  गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शनिवार को अग्रेसर गुजरात का नारा जारी किया है। भाजपा इस अभियान द्वारा जनता के विचार और समर्थन भी हासिल करेगी। सोशल मीडिया और सुझाव पत्र के जरिए भी लोगों से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। वहीं, इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी किसी भी मौजूदा सांसद-विधायक के बेटे-बेटी या रिश्तेदार को टिकट नहीं देगी। 

पाटिल ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा 5 से 15 नवंबर तक लोगों से सुझाव मांगेगी। जो सुझाव आएंगे उसके आधार पर चुनावी घोषणापत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भरत डाभी ने अपने भाई के लिए तथा मनसुख वसावा ने बेटी के लिए टिकट मांगा था, जिसे इंकार कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि टिकट के आवंटन में पार्टी परिवारवाद को प्रोत्साहन नहीं देगी। इससे पहले, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जयनारायण व्यास ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं। उनके इस्तीफे पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में पाटिल ने कहा कि भाजपा उनके काम से संतुष्ट थी। वे भी पार्टी के काम से संतुष्ट थे। उन्होंने खुद को अपमानित करने सम्बंधी कोई भी बात नहीं की। 

सोनिया, गहलोत और रघु शर्मा से मिल चुके हैं जयनारायण!

वहीं, जयनारायण के बारे में कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा कि भाजपा से जयनारायण व्यास का नाराज होना स्वाभाविक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जयनारायण व्यास राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गुजरात में कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा और सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुके हैं। पार्टी अगले कदम पर विचार कर रही है। बता दें कि जयनारायण व्यास उत्तर गुजरात के कद्दावर नेता हैं। माना जा रहा है कि यदि वे कांग्रेस में शामिल होते हैं तो चुनावी गणित में बड़ा बदलाव हो सकता है। 

पहले चरण के  लिए नोटिफिकेशन आज से जारी 
गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार पहले चरण की वोटिंग प्रॉसेस के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा।  पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर (Gujrat Vidhansabha Chunav kitni tarikih ko hai) को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला