सार

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Elections 2022) के दौरान दीसा विधानसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। फिलहाल इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है लेकिन कांग्रेस हर हाल में यह सीट जीतना चाहेगी। 

Deesa Assembly Contituency. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Electio 2022) में दीसा विधानसभा सीट का चुनावी गणित अब समझ में आने लगा है। इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहे पंड्या शशिकांत महोबतराम ने कांग्रेस के गोवाभाई रबारी को करीब 14 हजार मतों से शिकस्त दी थी। बनांसकाठा जिले की दीसा विधानसभा सीट जिले की संसदीय सीट में काफी महत्वपूर्ण है। यहां के सांसद प्रभात भाई पटेल बीजेपी के हैं और केंद्रीय नेतृत्व यह चाहता है दीसा पर बीजेपी का कब्जा बना रहे। 

2017 के विधानसभा चुनाव परिणाम
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के परिणाम को देखें तो भाजपा उम्मीदवार पंड्या शशिकांत को कुल 85,411 वोट मिले थे जो कि कुल वोटों का 47.51 प्रतिशत था। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 70,880 वोट मिले थे जो 39.42 प्रतिशत होता है। वहीं तीसरे पोजीशन पर बहादुरसिंह वाघेला को 15 हजार से ज्यादा वोट मिले। यहां चौथे नंबर पर नोटा रहा जिसे करीब 3.5 हजार लोगों ने पसंद किया। दीसा विधानसभा सीट से कुल 10 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़े लेकिन 5 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। 

दीसा विधानसभा का वोटिंग समीकरण
2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 3.5 लाख से ज्यादा है। कुल 68.99 प्रतिशत आबादी ग्रामीण इलाके में रहती है, जबकि 31 फीसदी लोग शहरी इलाके में निवास करते हैं। अनुसूचित जाति के वोटरों की संख्या 8.94 प्रतिशत है जबकि अनुसूचित जनजाति के वोटर्स की संख्या मात्र 2.63 प्रतिशत है। लोकसभा चुनाव 2019 में यहां 62.51 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में 71.74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। लोकसभा चुनाव में यहां बीजेपी 69.14 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि कांग्रेस को सिर्फ 20 फीसदी मतों से ही संतोष करना पड़ा था। 

बीजेपी लगा चुकी है हैट्रिक
भारतीय जनता पार्टी ने दीसा विधानसभा सीट से हैट्रिक लगाई है। 2017 के पहले 2012 में भी यहां से बीजेपी प्रत्याशी ने बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं 2007 में इस सीट से बीजेपी के लीलाधरभाई बाघेला ने 18 हजार से ज्यादा मतों से चुनाव जीता था। 2002 की बात करें तो उस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी को 2 हजार मतों से हरा दिया था। 1998 में बीजेपी ने कांग्रेस को 10 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त दी थी। पिछले 4 दशकों से इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा है। 

दीसा विधानसभा सीट का जातीय समीकरण
दीसा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2,30,537 हैं। जिसमें 1,20,512 पुरुष और 1,10,025 महिलाएं हैं। दीसा में औसत साक्षरता दर 65 प्रतिशत है। यह राष्ट्रीय औसत से अधिक है। जाति की राजनीति यहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। दीसा विधानसभा में मालधारी और ठाकोर के काफी वोट हैं। दीसा में 13 प्रतिशत से अधिक आबादी एससी और एसटी समुदायों की है। धर्म की दृष्टि से यहां हिंदू, मुस्लिम, पारसी और ईसाई समुदाय के लोग रहते हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव का भी इतिहास है।

यह भी पढ़ें

Gujarat Assembly Elections 2022: पालनपुर विधानसभा सीट पर हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी कांग्रेस