- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- उर्फी जावेद का अबतक का बेहद बोल्ड PHOTOSHOOT, जालीदार कपड़ों में कुछ इस तरह ढका प्राइवेट पार्ट
उर्फी जावेद का अबतक का बेहद बोल्ड PHOTOSHOOT, जालीदार कपड़ों में कुछ इस तरह ढका प्राइवेट पार्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद सेक्सी लुक और बोल्ड कपडों के लिए जानी जाती है। वे आए दिन हॉट कपड़ों में मुंबई की सड़कों पर दिखती है। लेकिन इस बार उन्होंने जो किया उसे देखते ही सबकी आंखें खुली रह गई। उनका अबतक का बेहद बोल्ड फोटोशूट वायरल हो रहा है।
| Published : Feb 26 2023, 11:36 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
उर्फी जावेद ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है। इस सूट की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटोज को देखने के बाद इंटरनेट पर गदर मचा हुआ है।
सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद ने आधे अधूरे जालीदार कपड़े पहन रखे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ब्रेस्ट को एक साथ ले ढका हुआ है।
वायरल हो रही फोटोज में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद के गुलाबी बाल उनके चेहरे पर उड़ रहे है। वहीं, उन्होंने आधे बदन पर जालीदार बिकिनी पहन रखी है और उनका आधी बॉडी पर कोई कपड़ा नहीं है।
कहा जा रहा है कि उर्फी जावेद ने उस टीम के साथ लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है, जिसने रणवीर सिंह का न्यूड शूट किया था। उर्फी ने शूट से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है।
उर्फी जावेद ने नया फोटोशूट डिफरेंट और बोल्ड आउटफिट्स में करवाया है। कहा जा रहा है कि यह उनका अब तक का सबसे ज्यादा हॉट फोटोशूट है।
एक फोटो सामने आई है, जिसमें उर्फी जावेद ने बिना ब्लाउज और ब्रा के ग्रे रंग की साड़ी कैरी कर रखी है। इनमें भी वो गुलाबी बालों में नजर आ रही है।
उर्फी जावेद की फोटोज पर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- ये औरत पागल हो गई है, बहन ये इंडिया है अमेरिका नहीं, जो कुछ भी पहन लो।
एक ने उर्फी जावेद के लेटेस्ट लुक को देखकर कहा- अगर कोई हॉरर फिल्म बन रही हो तो उर्फी को चुड़ैल कास्ट लो, बहुत सूट करेगा ये रोल। एक अन्य ने भड़ास निकालते हुए लिखा- ऐसे लोगों के लिए नर्क में अलग से गरम तेल की व्यवस्था की गई है, उसी में तल के पकोड़े बनेंगे इसके।
ये भी पढ़ें..
दोबारा दूल्हा बने 1 बेटी के पिता 50 साल के 'तारक मेहता', नई दुल्हनिया संग सामने आई 8 Wedding Photos
नेहा मलिक ने बिकिनी में फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर, भोजपुरी एक्ट्रेस के हुस्न का जलवा देख बेकाबू सभी
Hera Pheri 3 में अक्षय कुमार के काम करने से इस डायरेक्टर को क्यों लगा झटका, खोला 1 बड़ा राज भी