मनोरंजन समाचार
मुंबई। कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया इस वक्त दहशत में है। भारत में भी पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा। लॉकडाउन के चलते लाखों दिहाड़ी मजदूर शहरों से गांवों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। इसी बीच, बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड के लिए 25 करोड़ रुपए दिए हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए नई पहल की है। उन्होंने शनिवार को PM-CARES फंड का गठन किया। साथ ही उन्होंने लोगों से इसमें चंदा देने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, देशभर से लोगों ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है। बता दें कि अब तक कई सेलेब्रिटी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं।
This is that time when all that matters is the lives of our people. And we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to @narendramodi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai. 🙏🏻 https://t.co/dKbxiLXFLS
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 28, 2020
मुंबई। कोरोना वायरस के खौफ की वजह से इन दिनों देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। फिलहाल 14 अप्रैल तक यह स्थिति रहेगी। ऐसे में आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी अपने-अपने घरों में कैद हैं। इसी बीच, ऋषि कपूर ने कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को लेकर देश में इमरजेंसी लगाने की बात कह दी। हालांकि लोगों को ऋषि कपूर की यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Dear fellow Indians. We must and have to declare EMERGENCY. Look at what’s happening all over the country! If the TV is to believed,people are beating policemen and medical staff! There is no other way to contain the situation. It is only good for all of us. Panic is setting in.
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 26, 2020