एंटरटेनमेंट डेस्क. ईगा, बाहुबली, मगधीरा, आरआरआर जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले एसएस राजामौली (SS Rajamouli) आज यानी 10 अक्टूबर को 49 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1973 में कर्नाटक के रायचूर गांव में हुआ था। राजामौली के कहा जाता है कि उन्होंने अपने 21 साल के करियर में एक भी फ्लॉप नहीं दी। उन्होंने करीब 12 फिल्मों का डायरेक्शन किया और ये सभी ब्लॉकबस्टर रही। उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 12 से 2000 करोड़ तक की कमाई की और सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। यहीं वजह है कि उन्हें बॉक्स ऑफिस का बाहुबली कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2001 में की थी। उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट नबंर वन भी इसी साल आई थी, जो ब्लॉकबस्टर रही थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि 1.80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म 12 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। नीचे पढ़ें एसएस राजामौली से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें और उनका फिल्मी करियर के बारे में...