सार
वायरल वीडियो में अभिनेत्री आलिया भट्ट और एक्टर अपारशक्ति खुराना, प्रियंका गांधी की स्कूटी बांटने वाली घोषणा की तारीफ करते दिख रहे हैं।
फैक्ट चेक डेस्क. यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव (UP Assembly elections 2022) होने हैं। चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हैं दूसरी तरफ सोशल मीडिया (social media) में भी कई तरह की वीडियो और फोटो भी वायरल हो रहा है। इसी तरह से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में अभिनेत्री अलिया भट्ट (alia bhatt) को कांग्रेस (Congress) की एक घोषणा का समर्थन करते हुए दिखाया जा रहा। इस वीडियो पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं कि कोई इसे सही मान रहा है तो कोई फेक मान रहा है। आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो की सच्चाई।
इसे भी पढ़ें- Puneet Rajkumar के निधन पर डॉक्टर ने ऐसा क्या कहा कि भड़क गए लोग, जाने वायरल मैसेज का सच?
क्या हो रहा है वायरल
वायरल वीडियो में अभिनेत्री आलिया भट्ट और एक्टर अपारशक्ति खुराना, प्रियंका गांधी की स्कूटी बांटने वाली घोषणा की तारीफ करते दिख रहे हैं। वीडियो में एक लड़की आलिया से पूछती है, “स्कूटर लेने का सोच रही थी न?” इस पर आलिया मुस्कुराते हुए हामी भरती हैं और कहती हैं कि सुना नहीं, प्रियंका दीदी ने स्कूटी देने का वादा किया है। कुछ ही दिन में हम भी अपनी स्कूटी चलाएंगे।
क्या है सच्चाई
जब हमने इस वीडियो को कीवर्ड के द्वारा सर्च किया तो हमें एक पुराना वीडियो मिला। ये वीडियो हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की स्कूटी प्लेजर प्लस का विज्ञापन है। 16 अगस्त 2019 को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। कांग्रेस के प्रचार के नाम पर वायरल हो रही क्लिप के दृश्य इसी वीडियो से लिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- त्रिपुरा पुलिस को बदनाम करने के लिए फेक वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच
वीडियो को किया गया है एडिट
इस वीडियो में अलिया भट्ट स्कूटी के फीचर्स के बारे में बात कर रही हैं। इस वीडियो को एडिट किया गया है। वीडियो को ऐसे एडिट किया गया है जिसे देखकर लग रहा है कि आलिया भट्ट प्रियंका गांधी की स्कूटी बांटने वाली घोषणा का प्रचार कर रही हैं। जबकि सच्चाई ये हैं कि ये वीडियो पूरी तरह से फेक है। आलिया भट्ट ने किसी भी तरह की घोषणा का समर्थन नहीं किया है इस वीडियो को केवल वायरल किया जा रहा है।