सार

वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहा है दावा है कि, विमान में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए यात्रियों से एक सीट का तीन गुना किराया वसूला गया है लेकिन बिना कोई सीट खाली छोड़े उन्हें विमान में भर दिया गया है। 

नई दिल्ली. कोरोना आपका के बीच लॉकडाउन में फंसे यात्रियों को सरकार सुरक्षित घर पहुंचा रही है। ऐसे में विदेश से भी देशवासी लगाए जा रहे हैं। घरेलू उड़ानों से भी राज्यों में फंसे स्टूडेंट्स और मजदूरों को घर भिजवाया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विमान के अंदर अटेंडेंट से सीटों और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो शिकागो से दिल्ली आने वाले एयर इंडिया के विमान के अंदर बनाया गया है। दोगुने किराए को लेकर बहस हो गई थी। 

फैक्ट चेकिंग में हमने इस वीडियो और दावे की सच्चाई जानने की कोशिश की। 

वायरल पोस्ट क्या है?

वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहा है दावा है कि, विमान में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए यात्रियों से एक सीट का तीन गुना किराया वसूला गया है लेकिन बिना कोई सीट खाली छोड़े उन्हें विमान में भर दिया गया है। लोग इसे अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं। 

फैक्ट चेकिंग

वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह वीडियो शिकागो से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की उड़ान में नहीं, ​बल्कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की कराची-टोरंटो उड़ान के भीतर शूट किया गया है। 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ या​त्री कुछ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए फ्लाइट अटेंडेंट से बहस कर रहे हैं। वे दावा कर रहे हैं कि टिकट बुक करते समय उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उनके बगल वाली सीटें खाली रहेंगी, लेकिन एयरलाइंस ने सभी सीटें भर ली हैं। मीडिया में 29 अप्रैल को छपी खबरों के मुताबिक, यह घटना पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के कराची से टोरंटो के लिए उड़ान भरने वाले विमान की है।

सच क्या है?

फैक्ट चेक में हमने यह भी पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे विमान के अंदर का डिजाइन PIA के विमानों के अंदर के डिजाइन से मेल खाता है। एयर इंडिया ने भी ट्वीट के जरिये इस दावे का खं​डन किया है।

भारत सरकार की सूचना एजेंसी 'प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो' (PIB) ने भी स्पष्ट ​करते हुए ट्वीट किया है कि वायरल वीडियो पड़ोसी देश के एयरलाइंस का है।

ये निकला नतीजा 

ताजा उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के 25,500 केस दर्ज हो चुके हैं और 594 मौतें हुई हैं। जाहिर है कि वायरल वायरल वीडियो का एयर इंडिया से कोई लेना देना नहीं है, यह वीडियो पाकिस्तान का है। ऐसे फर्जी दावों के साथ वायरल वीडियोज को शेयर करने से बचें।