सार
तस्वीर में राहुल सोफे पर बैठे हैं और उनके बगल में ग्लूकोज या खून की बोतल टांगने के लिए इस्तेमाल होने वाला स्टैंड रखा नजर आ रहा है। स्टैंड पर खून की बोतल टंगी है जिसकी नली राहुल के हाथ में लगी दिख रही है।
फैक्ट चेक. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके जरिये उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। तस्वीर में राहुल सोफे पर बैठे हैं और उनके बगल में ग्लूकोज या खून की बोतल टांगने के लिए इस्तेमाल होने वाला स्टैंड रखा नजर आ रहा है। स्टैंड पर खून की बोतल टंगी है जिसकी नली राहुल के हाथ में लगी दिख रही है। तस्वीर के जरिये ऐसा दिखाने की कोशिश की गई है कि राहुल गांधी को इतना भी नहीं पता कि रक्तदान के समय खून की बोतल ऊपर लटकाई नहीं जाती।
फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?
वायरल पोस्ट क्या है?
तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, "आपने कभी ऐसा रक्त दान देखा है ?? जिसमे रक्त की बॉटल उलटी लटकाई गयी हो !!!! (यह भारत के प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे है !!! भारत के सभी युवा इस युवा का सम्मान अपने शब्दों मे कर सकते है ) यह है रक्तदान करने की नयी रीत, देखो भाई देखो, खूब देखो।" फोटो फेसबुक पर भी जमकर वायरल है।
फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर फर्जी है। असली तस्वीर में राहुल के बगल में ये स्टैंड नहीं दिख रहा है। फोटोशॉप की मदद से स्टैंड और खून की बोतल को तस्वीर में जोड़ा गया है।
ये फर्ज़ी तस्वीर सोशल मीडिया पर 2014 से घूम रही है। फेसबुक पर भी कुछ लोगों ने इस तस्वीर को शेयर किया है। फेसबुक पर कहा जा रहा है कि इस फर्जी तस्वीर को जानबूझकर फैलाया जा रहा है, जिससे राहुल गांधी को रक्तदान करते हुए दिखाया जा सके लेकिन फर्जी तस्वीर बनाने वाले ने ये अक्ल नहीं लगाई कि रक्तदान में खून की बोतल लटकाई नहीं जाती।
वायरल तस्वीर को इंटरनेट पर रिवर्स सर्च करने पर इसकी असली तस्वीर मिल गई। कई न्यूज़ आर्टिकल में असली तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। असली तस्वीर में सिर्फ राहुल गांधी नजर आ रहे हैं। खोजने पर पता चला कि इस तस्वीर को मार्च 2014 में राहुल के एक इंटरव्यू के दौरान लिया गया था। ये इंटरव्यू न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के पत्रकार ने राहुल गांधी के दिल्ली आवास पर लिया था। 'आउटलुक' की फोटो गैलरी में इस इंटरव्यू की और भी तस्वीरें देखी जा सकती हैं।
इस फर्जी वेबसाइट ने वायरल की फोटो
पड़ताल में ये भी सामने आया कि इस फर्जी तस्वीर को व्यंग्य प्रकाशित करने वाली वेबसाइट 'Faking News' ने साल 2014 में इस्तेमाल किया था। ऐसा लगता है कि फर्जी तस्वीर को 'Faking News' ने ही हंसी-मजाक करने लिए बनाया था, क्योंकि तस्वीर में राहुल की टी-शर्ट पर 'Faking News' का लोगो 'FN' छपा दिख रहा है। अब ये वेबसाइट बंद हो चुकी है।
ये निकला नतीजा
इस तरह ये साबित हो जाता है कि वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है। राहुल गांधी की असली तस्वीर से छेड़छाड़ कर इसमें मेडिकल स्टैंड जोड़ा गया है।