सार
हिंदी न्यूज़ का ग्राफ़िक आज कल वायरल हो रहा है जो दावा करता है कि गृह मंत्रालय ने 15 जून से देश के टोटल लॉकडाउन की स्थिति में चले जाने की ओर इशारा किया है।
नई दिल्ली. पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आंकड़े 3 लाख को छूने को हैं और इस बीच लॉकडाउन बढ़ने को लेकर एक खबर काफी वायरल हो रही हैं। ये खबर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही है। एक हिंदी न्यूज़ का ग्राफ़िक आज कल वायरल हो रहा है जो दावा करता है कि गृह मंत्रालय ने 15 जून से देश के टोटल लॉकडाउन की स्थिति में चले जाने की ओर इशारा किया है।
फैक्ट चेकिंग में हम आपको इसका सच बताने जा रहे हैं।
यह ग्राफ़िक ऐसे समय पर वायरल हुआ है जब कोरोनावायरस महामारी के चलते लॉकडाउन को 30 जून, 2020 तक बढ़ा दिया गया है। लेकिन इसके साथ ही नॉन कंटेन्मेंट ज़ोन्स को कई चीज़ों की छूट के साथ तीन चरणों में पुनः खुलने की अनुमति दी गयी है।
वायरल पोस्ट क्या है?
वायरल ग्राफ़िक के ब्रेकिंग न्यूज़ टिकर पर लिखा है "15 जून के बाद फिर से हो सकता है सम्पूर्ण लॉकडाउन गृह मंत्रालय ने दिये संकेत, ट्रेन और हवाई सफर पे लगेगा ब्रेक कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बाद लिया गया फैसला।"
क्या दावा किया जा रहा है?
वायरल न्यूज ग्राफिक्स के साथ दावा किया जा रहा है कि देश में कम्पलीट लॉकडाउन 15 जून से घोषित किया जाएगा। रेल-हवाई यात्रा भी बंद कर दी जाएंगी...।
फैक्ट चेक
फ़ैक्ट चेक में जब गूगल पर 'ज़ी न्यूज़', '15 जून ', 'लॉकडाउन' का कीवर्ड सर्च किया तो हमें सरकार द्वारा टोटल लॉकडाउन की घोषणा से सम्बंधित कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली। चैनल द्वारा भी इस विषय पर कोई रिपोर्टिंग नहीं की गयी है। आगे न्यूज़ चैनल द्वारा लिखा एक स्टेट्मेंट मिला जिसमें उन्होंने साफ़ कहा है कि वायरल हो रहे ग्राफ़िक का प्रसारण उनके चैनल द्वारा नहीं किया गया है और यह एक फ़ोटोशॉप्ड ग्राफ़िक है।
चैनल ने अपने फ़ेसबुक पेज पर एक आर्टिकल भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने वायरल ग्राफ़िक को फ़र्ज़ी बताया है। हम आपको बता दें कि चैनल ने ऐसी कोई खबर न दिखाई है और न ही ऐसी कोई ब्रेकिंग न्यूज चलाई है। वायरल टीवी स्क्रीन की ये फोटो पूरी तरह से फर्जी और फोटोशॉप्ड है।
चैनल ने अपने आर्टिकल में कहा। इसके अलावा हमने ज़ी न्यूज़ द्वारा इस्तेमाल किए गए 'ब्रेकिंग न्यूज़' टेम्पलेट की तुलना की और पाया की वायरल ग्राफ़िक का मरून बैकग्राउंड चैनल के लाल बैकग्राउंड और सफ़ेद टेक्स्ट से मेल नहीं खाता।
ये निकला नतीजा
हिंदी न्यूज के नाम वायरल हो रहा ये सच झूठी फर्जी और फोटोशॉप्ड है। 15 जून यानि आज के बाद लॉकडाउन बढ़ने जैसी कोई खबर नहीं आई है। जबकि लॉकाडाउन पहले से ही 30 जून तक जारी है। संक्रमित जोन के हिसाब से लोगों को रियायतें दी गई हैं। वहीं रेल हवाई यात्रा बंद नहीं है।
इस आर्टिकल के लिखने के समय तक इंडिया में कोविड-19 के 2,98,000 मामले हैं और 8,498 लोगों की इससे मृत्यु हो चुकी है। फर्जी खबरों से सावधान रहें।