सार
साल का अंत होने से पहले गूगल ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है कि किस कैटेगरी में कौन सी चीजें सबसे ज्यादा सर्च की गई। इसमें हम आपको बताते हैं उन 10 रेसिपी के बारे में जो गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई।
फूड डेस्क : साल 2022 अब बस खत्म होने वाला है। कुछ ही दिनों में हम नए साल में प्रवेश करेंगे। ऐसे में सभी लोग जानना चाहते हैं कि इस साल हमने क्या-क्या किया। इसी कड़ी में गूगल भी अपने यूजर्स को यह बताता है कि पूरे साल में सबसे ज्यादा कौन सी चीजें सर्च की। इसके लिए गूगल ने ईयर इन सर्च लिस्ट 2022 (Google year in search 2022 ) जारी की है। जिसमें कई चीजों की लिस्ट है, जो सबसे ज्यादा सर्च की गई। इसमें हम खाने की बात करें तो सबसे ज्यादा लोगों ने पनीर पसंदा से लेकर मार्गेरीटा पिज़्ज़ा और सेक्स ऑन द बीच तक की रेसिपी सर्च की। आइए आपको गूगल की इस लिस्ट के बारे में बताते हैं...
गूगल मोस्ट सर्च फूड रेसिपीज रेसिपीज
पनीर पसंदा
मोदक
सेक्स ऑन द बीच
चिकन सूप
मलाई कोफ्ते
पॉर्नस्टार मार्टिनी
मार्गेरीटा पिज़्ज़ा
पैनकेक
पनीर भुर्जी
अनरसे
यह चीजें भी रही सर्च में
गूगल की लिस्ट की बात की जाए तो 2022 में सबसे ज्यादा सर्च इंडियन प्रीमियर लीग, CoWIN, फीफा वर्ल्ड कप, एशिया कप, आईसीसी t20 वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा सर्च में रहा।
क्या है (What is) में व्हाट इज अग्निपथ स्कीम यानी कि अग्निपथ स्कीम क्या है, नाटो क्या है, एनएफटी क्या है, पीएफआई क्या है ,स्क्वायर रूट ऑफ फोर क्या है, ये सबसे ज्यादा सर्च किया गया।
कैसे करें (How to) सर्च में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें, पीटीआरसी चालान कैसे डाउनलोड करें, पॉर्नस्टार मार्टिनी ड्रिंक कैसे बनाएं, श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं और प्रेगनेंसी के दौरान मोशंस को कैसे रोके, सबसे ज्यादा सर्च में रहा।
सबसे ज्यादा सर्च की गई मूवीस में ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा, केजीएफ चैप्टर टू, द कश्मीर फाइल्स, आर आर आर और कांतारा इस लिस्ट में शामिल है।
यह भी पढ़ें: शराब पीने से पहले क्यों कहा जाता है cheers, जानें इसके पीछे की दिलचस्प वजह
क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर पार्टी में जान डाल देंगे यह स्पीकर्स, अमेजॉन पर मिल रहे भारी डिस्काउंट पर