- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- HBD Priyanka Pandit : न्यूड वीडियो वायरल होने के बाद बटोरी थी सुर्खियां, विवादों से रह गहरा नाता
HBD Priyanka Pandit : न्यूड वीडियो वायरल होने के बाद बटोरी थी सुर्खियां, विवादों से रह गहरा नाता
- FB
- TW
- Linkdin
साल 2021 के अगस्त महीने में प्रियंका पंडित का प्राइवेट वीडियो (Private Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था। न्यूड क्लिप वायरल होने के बाद ज्यादातर लोगों ने इसमें प्रिंयका पंडित होने की बात कही थी। वहीं इस आरोपों को लेकर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की थी।
प्रियंका पंडित (Bhojpuri Actress Priyanka Pandit) के पहले एक और एक्ट्रेस तृषाकर मधु (Trishakar Madhu) का न्यूड वीडियो वायरल हो चुका था। वहीं इस साल भोजपुरी सिंग शिल्पी राज का एमएमएस वायरल हो चुका है। शिल्पी राज ने तो बकायदा इसको लेकर एक बयान भी जारी किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) ने कहा था कि वीडियो क्लिप उसका नहीं है, पंडित ने दावा किया था कि ये वीडियो पुराना है, जिसके साथ छेड़छाड़ की गई है। त्रिशा मधुकर के न्यूड क्लिप के बाद इसे जानबूझकर वायरल किया गया है।
प्रियंका पंडित ने उस समय ये भी आरोप लगाया था कि उससे प्रतिस्पर्धा करने वाले लोग उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उसकी जगह वे ले सकें।
प्रियंका पंडित ने दर्ज कराई थी शिकायत
भोजपुरी एक्ट्रेस ने इस मामले मे लिखित शिकायत भी दी थी। बहरहाल ये मामला ठंडा पड़ चुका है। वहीं प्रिंयका पंडित भी अपने काममें मशगूल हो गई हैं। आज उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं।
प्रिंयका पंडित एक मौके पर खेसारी लाल यादव को पहचानने से इंकार कर चुकी हैं। एक इंटरव्यु के दौरान उन्होंने कहा था कि ‘प्रदीप पांडे चिंटू, अरविंद अकेला कल्लू, यश मिश्रा, रितेश पांडे को ते वे जानती हैं, लेकिन खेसारी को नहीं पहचानती ।
और पढ़ें...
'तारक मेहता...' की इस कलाकार ने बिकिनी में शेयर की मिरर सेल्फी, फैंस बोले- 'तुम बदल गई हो'
आमिर खान ने सुनाई पहली बार दिल टूटने की कहानी, रीना, किरण नहीं कोई और ही थी वह लड़की