- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- समर सिंह रोकते रहे, चांदनी सिंह ने देवी मां के सामने किया झूमकर डांस, नवरात्रि के पहले रिलीज हुआ धांसू गीत
समर सिंह रोकते रहे, चांदनी सिंह ने देवी मां के सामने किया झूमकर डांस, नवरात्रि के पहले रिलीज हुआ धांसू गीत
- FB
- TW
- Linkdin
इसके वीडियो में समर सिंह और चांदनी सिंह पति-पत्नी के रूप में माता के विशाल पंडाल में दिख रहे हैं और वहां पर जगराता कर रहे हो रहा है। इस वीडियो में चांदनी सिंह नृत्य की जिद करती हैं, वहीं समर से उन्हें नाचने से रोकते हुए समझाने लगते हैं।
इस गाने के फिल्मांकन में दिखाया गया है कि भव्य पंडाल में दुर्गा माता की बड़ी विशाल मूर्ति स्थापित की गई है, जिसके सामने बहुत सारे भक्त माता जी के भक्त नाच झूम रहे हैं। ऐसे में समर सिंह और चांदनी सिंह की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है ।
समर सिंह के लाख समझाने के बावजूद भी चांदनी से अपनी मोहक अदा का जादू चला कर यहां मौजूद लोगों को अपने नृत्य से प्रभावित कर रही हैं। जगराता देवी गीत 'बबुआ के धलिहिं कोरा बलम' को समर सिंह ने अपनी आवाज़ दी है, वहीं उनका साथ सिंगर शिल्पी राज ने दिया है ।
गाने का बोल है - 'चल घरे माई के दर्शन कइके, इसके गीतकार यादव राज हैं, संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, डीओपी प्रिंस सिंह जानू और नवीन वर्मा, संपादन पप्पू वर्मा ने किया हैं। परिकल्पना समर मोदी की है ।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.youtube.com/watch?v=ItY9b2EVh7g
हाल ही में समर सिंह और चांदनी सिंह ने भोजपुरी फिल्म प्रेम तपस्या की शूटिंग पूरी किया है, इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है।
और पढ़ें...
वायरल SEX CLIP पर हुआ सवाल तो उतर गया 'कच्चा बादाम' गर्ल का चेहरा, फिर भड़कते हुए दिया यह जवाब
नशे में धुत दिखे 'जग घूमया' के सिंगर राहत फ़तेह अली खान, अपने ही दिवंगत चाचा का उड़ा गए मजाक