- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सी-थ्रू ड्रेस में बिपाशा बसु ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, ब्लैक हो या व्हाइट हर आउटफिट में दिखा सेक्सी अंदाज़
सी-थ्रू ड्रेस में बिपाशा बसु ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, ब्लैक हो या व्हाइट हर आउटफिट में दिखा सेक्सी अंदाज़
एंटरटेनमेंट डेस्क, Bipasha Basu flaunts baby bump in see through dress : बॉलीवुड हर उस वर्जना को तोड़ने की हिम्मत रखता है, जो समाज को एक दायरे में बांधता है। दरअसल भारत का मध्यम वर्ग कुछ चीजों को पब्लिक में शो ऑफ करने से परहेज़ करता है। हमारे देश में गर्भावस्था के दौरान बहुत एहतियात बरता जाता है। अब इसे शर्म कहे या परिवार की मान मर्यादा, भारतीय महिलाएं प्रेगनेंसी के दौरान अपना बेबी बंप को छिपाने की पूरी कोशिश करती है। वहीं इससे इतर बी टाउन की डीवा कही जाने वाली एक्ट्रेस और सेलेब्रिटी के लिए ये मौका भुनाने जैसा होता है। सोनम कपूर और आलिया भट्ट के बाद इस समय ये खुमारी बिपाशा बसु पर भी सवार है, अब ये अलग बात है कि यूजर्स इसे अश्लील बताकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। देखें एक्ट्रेस बेबी बंप के साथ बेखौफ, बेबाक और सेक्सी अंदाज..
- FB
- TW
- Linkdin
)
बिपाशा बसु ने हाल ही में अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया था । फैंस बिपाशा के रियल मातृत्व के किरदार को निभाना देखना चाहते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर इस समय कुछ ज्यादा ही कॉमेन्ट और लाइक आ रहे हैं।
शुक्रवार यानि 2 सितंबर को एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने एक फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह अपना प्रेगनेसीं फिगर फ्लान्ट करती दिख रही हैं। बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो तस्वीर पोस्ट की हैं, उसमें वह ब्लैक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है। ब्लैक बैकग्राउंड पर क्लिक की गई तस्वीरें बिपाशा के ग्लैमर को और उभार रही हैं।
इससे पहले शेयर की गई पिक में बिपाशा और करण दोनों ही ब्लैक ड्रेस में नजर आए थे। बिपाशा ने जहां एक बॉडीकॉन टॉप पहना था, वहीं करण को डेनिम के साथ एक बेसिक टी-शर्ट में देखा जा सकता है।
हाल ही में, बिपाशा बसु ने कुछ और मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट कीं थी, जिसमें उनके एक्टर पति, करण सिंह ग्रोवर को भी हाइलाइट किया गया था।
इसके अलावा, बिपाशा बसु ने भी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह एक लंबी सफेद शर्ट पहने नजर आ रही थीं, जबकि करण सिंह ग्रोवर, जिन्होंने मैचिंग आउटपिट पहना था, वे बिपाशा के बेबी बंप पर प्यारा सा चुंबन दे रहे थे।
इन तस्वीरों के लिए इस जोड़े को बेहद बुरी तरह से ट्रोल किया गया था। हालांकि बिपासा बसु ने भी ट्रोलर्स के खिलाफ रिएक्ट किया है।
बिपाशा बसु ने उन्हें ट्रोल पर जोरदार पलटवार किया। मैटरनिटी शूट के लिए उनसे सवाल करने वाले ट्रोल्स का जवाब देते हुए बिपाशा ने कहा कि बेबी बंप फ्लॉन्ट करने में कुछ भी गलत नहीं है।
उन्होंने कहा कि वे एक मैटरनिटी शूट करना चाहते थे और वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करना चाहती थी, इससे किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, वह अपनी गर्भावस्था के हर पल को जीना चाहती हैं।
और पढ़ें...
पति ने दोस्तों के साथ कर दिया था इस टॉप एक्ट्रेस का सौदा, सोने को तैयार नहीं हुई तो कर दी थी पिटाई!