यहां पैसा लगाने में नहीं है कोई जोखिम, मिलेगा बेहतर गारंटीड रिटर्न
- FB
- TW
- Linkdin
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( PPF) सबसे सुरक्षित फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट स्कीम्स में से एक है। इसमें किसी तरह का कोई मार्केट रिस्क नहीं होता। यह पूरी तरह से सरकारी गांरटी वाली सुरक्षित योजना है। इसका मेच्योरिटी पीरियड 15 साल है, जिसे आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस योजना में निवेश करने के बाद कुछ खास परिस्थितियों में 5 साल बाद निकासी की जा सकती है। इस योजना में एक व्यक्ति एक ही अकाउंट खोल सकत है। फिलहाल, पीपीएफ में ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना है, लेकिन इसमें सरकार हर तीसरे महीने में संशोधन करती है। आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत इसमें टैक्स पर छूट भी मिलती है।
(फाइल फोटो)
बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट
जो लोग निवेश में किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, उनके लिए बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट बेहतर विकल्प है। बैंक एफडी देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, क्योंकि यहां जमा की गई रकम सुरक्षित होती है। अगर किसी वजह से बैंक डूब भी जाता है, तो 5 लाख रुपए तक का बैंक जमा सरकार द्वारा इन्श्योर्ड होता है। इसमें सेविंग्स, फिक्स्ड और रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम भी शामिल है।
(फाइल फोटो)
आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड भी निवेश के लिए काफी सुरक्षित है और इसमें रिटर्न भी बढ़िया मिल रहा है। इस बॉन्ड की मेच्योरिटी पीरियड 7 साल है। भारत सरकार ने 1 जुलाई से फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड जारी करने की अनुमति दी थी। 1 जुलाई से 31 दिसंबर की अवधि के लिए ब्याज दर 7.15 फीसदी है। इस बॉन्ड पर ब्याज दर हर 6 महीने में बदलेगी। आरबीआई के बॉन्ड सेकेंडरी मार्केट में ट्रेडेबल नहीं हैं। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। निवेश की शुरुआत 1000 रुपए से की जा सकती है। इसके बाद 1000 रुपए के मल्टीपल में पैसा लगाया जा सकता है। इसमें मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है।
(फाइल फोटो)
सुकन्या समृद्धि योजना
यह योजना बहुत ही फायदे वाली है। यह खास तौर पर लड़कियों के लिए शुरू की गई है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस या बैंकों में अकाउंट खुलवाया जा सकता है। यह खाता बच्ची के जन्म से 10 साल की उम्र तक खोला जा सकता है। इस स्कीम में मेच्योरिटी पीरियड 15 साल है। फिलहाल, इस स्कीम में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। बच्ची की उम्र 18 साल हो जाने के बाद इस खाते से आंशिक निकासी की जा सकती है।
(फाइल फोटो)
बेटियों के भविष्य के लिए बेहतर
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य के लिए सबसे बेहतर मानी गई है। इसमें लड़की की शादी की उम्र तक अच्छा फंड तैयार हो जाता है। इसके अलावा लड़की की शिक्षा के लिए भी रकम की निकासी की जा सकती है। लड़की की उम्र 21 साल होने के बाद इस खाते को बंद किया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.50 लाख रुपए तक टैक्स में छूट मिलती है। इस पर मिलने वाले ब्याज और मेच्योरिटी के बाद प्राप्त रकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
(फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट (POMIS) भी सुरक्षित और गारंटीड इनकम के लिहाज से बहुत अच्छी स्कीम है। इसमें मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है। इस स्कीम में अधिकतम 4.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। वहीं, जॉइंट अकाउंट खोलने पर 9 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)