- Home
- Business
- Money News
- ऑनलाइन ट्रांसफर करते हैं रुपए, कभी भूलकर भी न करें ये गलतियां; हो सकता है नुकसान
ऑनलाइन ट्रांसफर करते हैं रुपए, कभी भूलकर भी न करें ये गलतियां; हो सकता है नुकसान
- FB
- TW
- Linkdin
सही आईएफएससी कोड डालना है जरूरी
मनी ट्रांसफर के लिए नेटबैंकिग का इस्तेमाल करने पर दूसरे डिटेल्स के साथ सही आईएफएससी कोड डालना जरूरी होता है। हर बैंक का अपना अलग आईएफएससी कोड होता है। इसकी जरूरत नेशनल इलेक्ट्रिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT), रियल टाइम ग्राॉस सेटलमेंट ( RTGS) और इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) के जरिए फंड ट्रांसफर करते समय पड़ती है।
बेनिफिशयरी के नाम को कराना होता है रजिस्टर्ड
आप जिसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं, सबसे पहले उसके नाम को बेनिफिशियरी के तौर पर रजिस्टर्ड कराना होता है। इसके लिए उसका नाम, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड देना होता है। भारतीय रिजर्व बैंक के रेग्युलेशन्स के मुताबिक, ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के पहले यह जानकारी देना जरूरी है।
क्या है आईएफएससी कोड
आईएफएससी कोड (इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड) 11 डिजिट का एक यूनिक अल्फान्यूमेरिक कोड होता है। इसके जरिए किसी भी बैंक के अलग-अलग ब्रांच की पहचान की जा सकती है। इस कोड का पहला 4 डिजिट बैंक का नाम होता है। पांचवा डिजिट 0 और अंतिम 6 डिजिट ब्रांच का कोड होता है। इसके जरिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को बैंक की उस ब्रांच के बारे में जानकारी मिल जाती है, जहां पैसे भेजे गए हों।
पैसे ट्रांसफर करने में क्या हो सकती है गलती
आम तौर पर आईएफएसी कोड भरने में गलती होने की संभावना कम ही होती हैस क्योंकि ज्यादातर बैंक ड्रॉपडाउन मेन्यू में बैंक और ब्रांच के नाम के बारे में जानकारी के आधार पर आईएफएससी कोड भरने का ऑप्शन देते हैं। कुछ बैंक में मनी ट्रांसफर करते हुए इसे लिखना पड़ता है। इसमें गलती होने की संभावना रहती है।
गलत ब्रांच के आईएफएससी का चुनाव
कई बार आईएफएससी कोड भरते हुए गलत ब्रांच के आईएफएससी का चुनाव हो जा सकता है। ऐसी स्थिति में पैसे ट्रांसफर तो हो जाएंगे, पर सही खाते में नहीं पहुंचेंगे। एक ही बैंक के अलग-अलग ब्रांच का आईएफएससी कोड अलग होता है।
दूसरे बैंक का आईएफएससी कोड
कई बार ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने में दूसरे बैंक के आईएफएससी कोड का चुनाव कर लेने की गलती हो सकती है। ऐसा होने पर भी नुकसान हो सकता है। इससे सही खाते में पैसे नहीं पहुंच सकते। कई बार गलत अकाउंट में भी पैसा जा सकता है, क्योंकि एक ही अकाउंट नंबर से दो अलग-अलग बैंकों में भी अकाउंट हो सकते हैं।