- Home
- Business
- Money News
- जानें कैसे इस स्कीम में लोन चुकाने के बाद दूसरे दिन ही निकाल सकते हैं पैसा, जल्दी करना होगा ये काम
जानें कैसे इस स्कीम में लोन चुकाने के बाद दूसरे दिन ही निकाल सकते हैं पैसा, जल्दी करना होगा ये काम
- FB
- TW
- Linkdin
दो बार बढ़ाई गई लोन चुकाने की तारीख
किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन को आम तौर पर 31 मार्च तक चुकाना होता है, लेकिन कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन को देखते हुए इसकी तारीख दो बार बढ़ाई गई। पहले सरकार ने इसे 31 मार्च से बढ़ा कर 31 मई किया और इसके बाद इसे 31 अगस्त कर दिया।
(फाइल फोटो)
समय पर लोन नहीं चुकाने पर क्या होगा
अगर किसानों ने 31 अगस्त तक लोन चुका दिया तो उन्हें सिर्फ 4 फीसदी ब्याज देना होगा। जो किसान ऐसा नहीं कर सकेंगे, उन्हें बाद में लोन चुकाने पर 3 फीसदी ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा। इसका मतलब है कि कुल कर्ज पर उन्हें 7 फीसदी ब्याज देना होगा।
(फाइल फोटो)
किसान क्रेडिट कार्ड पर सबसे कम ब्याज
किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए 3 लाख रुपए तक के लोन पर ब्याज की दर 9 फीसदी होती है, लेकिन सरकार इसमें 2 फीसदी की सब्सिडी देती है। इस तरह से ब्याज 7 फीसदी लगता है। जो किसान समय पर लोन चुका देते हैं, उन्हें 3 फीसदी की और छूट मिल जाती है। इस तरह, किसानों को सिर्फ 4 फीसदी ही ब्याज देना होता है।
बिना गारंटी के मिलता है लोन
किसान क्रेडिट कार्ड योजना में 1.60 लाख रुपए तक का लोन बिना गारंटी के मिलता है। पहले यह सीमा सिर्फ 1 लाख रुपए तक थी।
(फाइल फोटो)
लोन लेना है बेहद आसान
अब सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। बैंकों को कहा गया है कि आवेदन जमा करने के 15 दिन के भीतर किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दें। इसके अलावा, किसान क्रेडिट कार्ड पर सभी प्रॉसेसिंग चार्ज को खत्म कर दिया गया है। अब तक देश में करीब 8 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड ले चुके हैं।
(फाइल फोटो)
लोन चुका कर कैसे ले सकते हैं फायदा
जिन किसानों पर बैंक की कोई दूसरी देनदारी नहीं है और जिनका सिबिल स्कोर अच्छा है, वैसे किसान अगर 31 अगस्त को अपना लोन चुका देते हैं, तो वे दोबारा लोन ले सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर कोई किसान 31 अगस्त तक किसान क्रेडिट कार्ड पर लिया गया लोन वापस कर देता है, तो वह 1 सितंबर को फिर से लोन लेने के योग्य हो जाता है।
(फाइल फोटो)