- Home
- Business
- Money News
- अगर ले रहे हैं इस योजना का लाभ तो 30 सितंबर तक जमा कर दें बकाया किस्त, नहीं तो देना पड़ सकता है जुर्माना
अगर ले रहे हैं इस योजना का लाभ तो 30 सितंबर तक जमा कर दें बकाया किस्त, नहीं तो देना पड़ सकता है जुर्माना
बिजनेस डेस्क। अगर आपने अटल पेंशन योजना (APY) के तहत अकाउंट खुलवा रखा है, तो 30 सितंबर तक अपनी किस्त जमा कर दें। ऐसा नहीं करने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने जून 2020 तक अटल पेंशन योजना के लिए ऑटो डेबिट बंद कर दिया था। इसके बाद इसे 1 जुलाई से फिर शुरू कर दिया गया। इस योजना के सब्सक्राइबर्स के लिए यह जरूरी हो गया है कि वे 30 सितंबर तक अपना बकाया योगदान जमा कर दें। (फाइल फोटो)

चेक करें पेमेंट
अटल पेंशन योजना के जो सब्सक्राइबर्स हर महीने, 3 महीने पर या 6 महीने पर किस्त का भुगतान करते हैं और जिनका भुगतान मई या जून में कटता है, उन्हें खास तौर पर इसका ध्यान रखना चाहिए। इन्हीं दो महीनों के दौरान अटल पेंशन योजना में ऑटो डेबिट की सुविधा खत्म की गई थी। इसलिए इसे चेक करना जरूरी है, ताकि पेनल्टी से बचा जा सके।
(फाइल फोटो)
कैसे करें पता
अटल पेंशन योजना की सारी किस्तें जमा हो गई हैं या नहीं, इसका पता करने के लिए इस योजना का ट्रांजैक्शन निकालें। इसमें रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने से यह पता चल जाएगा कि किस्त कब तक की कटी है। इसे ऑनलाइन भी चेक किया जा सकता है। इसके अलावा अटल पेंशन योजना के मोबाइल ऐप से भी इसका पता कर सकते हैं।
(फाइल फोटो)
कितनी लगती है पेनल्टी
पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के सर्कुलर के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान जो किस्त जमा नहीं किए गए, उन्हें 30 सितंबर तक जमा किया जा सकता है। ऐसा करने पर पेनल्टी के रूप में ब्याज की वसूली नहीं की जाएगी। अगर समय पर किस्त जमा नहीं की गई तो बकाया पर 1 फीसदी ब्याज पेनल्टी के रूप में वसूल किया जाएगा।
(फाइल फोटो)
कितने लोग ले रहे हैं इस योजना का लाभ
अटल पेंशन योजना से करीब 2.40 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के मुताबिक, इस साल अगस्त में इस योजना से करीब 17 लाख लोग जुड़े हैं। जानकारी के मुताबिक, इस योजना से जुड़ने वालों में पुरुषों और महिलाओं का अनुपात 57:45 का है।
(फाइल फोटो)
कब हुई थी योजना की शुरुआत
अटल पेंशन योजना (APY) की शुरुआत 9 मई, 2017 को केंद्र सरकार ने की थी। पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में इस योजना से 70 लाख लोग जुड़े थे।
(फाइल फोटो)
क्या है अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद 1000 रुपए से 5000 रुपए तक की पेंशन मिलती है। इस योजना में 18 साल से 40 साल तक का कोई व्यक्ति निवेश कर सकता है।
(फाइल फोटो)
क्या है मेच्योरिटी पीरियड
इस योजना में कम से कम 20 साल तक निवेश करना होता है। योजना में शामिल होने के लिए बैंक में सेविंग अकाउंट, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का होना जरूरी है।
(फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News