- Home
- Business
- Money News
- KCC के जरिए मोदी सरकार ने 111 लाख किसानों को दिया 89,810 करोड़ का लोन, आप भी उठा सकते हैं फायदा
KCC के जरिए मोदी सरकार ने 111 लाख किसानों को दिया 89,810 करोड़ का लोन, आप भी उठा सकते हैं फायदा
- FB
- TW
- Linkdin
छोटे किसानों के लिए बड़ी योजना
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) छोटे किसानों के फायदे के लिए बड़ी योजना है। इसके जरिए बहुत ही सस्ते ब्याज दर पर किसान कर्ज ले सकते हैं और सूदखोरों के चंगुल में फंसने से बच सकते हैं।
बिना गारंटी के मिलता है लोन
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए छोटे किसानों को 1.6 लाख रुपए का लोन बिना किसी गांरटी के मिलता है। 3 साल में किसान इसके जरिए 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन लेने पर सालाना 4 फीसदी ब्याज लगता है, जो बेहद कम है। अब इसे पीएम किसान सम्मान निधि से भी जोड़ दिया गया है।
1.1 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड जारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि 24 जुलाई, 2020 तक आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 2 लाख रुपए के रियायती कर्ज में से 111.98 लाख किसान क्रेडिट कार्ड पर कुल 89,810 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 30 जून तक 70.32 लाख किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को 62,870 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी दी जा चुकी थी।
ले सकते हैं शॉर्ट टर्म लोन
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान 5 साल में 3 लाख रुपए तक का शॉर्ट टर्म लोन ले सकते हैं। वैसे तो यह लोन 9 फीसदी ब्याद दर पर मिलता है, लेकिन सरकार इसमें 2 फीसदी की सब्सिडी देती है। इससे ब्याज दर 7 फीसदी हो जाती है। अगर किसान ने कर्ज समय पर चुका दिया तो उसे 3 फीसदी की छूट और मिल जाती है।
5 साल की है वैलिडिटी
किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी 5 साल की है। पहले इस पर 1 लाख रुपए तक लोन मिलता था, लेकिन अब यह लिमिट बढ़ा कर 1.6 लाख रुपए कर दी गई है। किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लोन में अधिसूचित फसल और अधिसूचित क्षेत्र फसल बीमा के अंतर्गत कवर किए जाते हैं।
कैसे बनावाएं किसान क्रेडिट कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। यहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड कर लें। इसके साथ आपको अपनी जमीन से जुड़े डॉक्युमेंट्स और फसल की डिटेल देनी होगी। इसके साथ ही यह जानकारी भी देनी होगी कि आपने किसी बैंक से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है।
आईडी प्रूफ
आईडी प्रूफ के लिए आप वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में कोई दे सकते हैं। एप्लिकेशन फॉर्म भर कर सबमिट करने के बाद संबंधित बैंक से आपको किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।