- Home
- Business
- Money News
- LIC की इस पॉलिसी में रोज 160 रुपए लगा कर हासिल कर सकते हैं 23 लाख रुपए, साथ में टैक्स छूट और दूसरे फायदे
LIC की इस पॉलिसी में रोज 160 रुपए लगा कर हासिल कर सकते हैं 23 लाख रुपए, साथ में टैक्स छूट और दूसरे फायदे
| Published : Jan 25 2021, 12:46 PM IST / Updated: Jan 25 2021, 12:48 PM IST
LIC की इस पॉलिसी में रोज 160 रुपए लगा कर हासिल कर सकते हैं 23 लाख रुपए, साथ में टैक्स छूट और दूसरे फायदे
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
आजकल सभी लोगों के सामने रुपए-पैसे की दिक्कत बनी हुई है। कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से हर वर्ग के लोगों की आमदनी पर असर पड़ा है। ऐसे में, ज्यादा प्रीमियम वाली पॉलिसी लेना सभी लोगों के लिए संभव नहीं है। इसे देखते हुए एलआईसी (LIC) कम प्रीमियम वाली एक ऐसी पॉलिसी शुरू की है, जिसमें कोई भी निवेश कर सकता है। इस पॉलिसी में रिटर्न भी अच्छा-खासा मिल रहा है। (फाइल फोटो)
26
एलआईसी (LIC) की इस न्यू मनी बैक पॉलिसी (New Money Back Policy) में टैक्स छूट सहित कई तरह के फायदे मिलते हैं। इस पॉलिसी में रोजाना सिर्फ 160 रुपए जमा करने होते हैं। इस निवेश से पॉलिसी के मेच्योर होने पर 23 लाख रुपए हासिल किए जा सकते हैं। (फाइल फोटो)
36
एलआईसी की न्यू मनी बैक पॉलिसी नॉन-लिंक्ड लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी है। इसमें गारंटीड रिटर्न के साथ बोनस भी मिलता है। इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें बीमा कराने वाले को हर 5 साल में मनी बैक, मेच्योरिटी में बेहतर रिटर्न और साथ ही टैक्स इन्श्योरेंस बेनिफिट भी मिलता है। (फाइल फोटो)
46
एलआईसी की यह पॉलिसी पूरी तरह से टैक्स फ्री है। इस पॉलिसी में मिलने वाले ब्याज, प्रीमियम पेमेंट और मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगेगा। इस प्लान में अगर कोई 25 साल तक रोज 160 रुपए का निवेश करता है, तो मेच्योरिटी के बाद 23 लाख रुपए मिलेंगे। (फाइल फोटो)
56
एलआईसी के इस प्लान को 13 साल से लेकर 50 साल तक की उम्र का कोई व्यक्ति ले सकता है। इस प्लान में हर पांच साल पर यानी 5वें साल, 10वें साल, 15वें साल और 20वें साल पर 15-20 फीसदी मनी बैक मिलता है। लेकिन यह तभी मिलता है, जब प्रीमियम का कम से कम 10 फीसदी तक जमा कर दिया जाए। (फाइल फोटो)
66
एलआईसी की इस पॉलिसी में मेच्योरिटी पर को बोनस दिया जाता है। कुल 10 लाख रुपए के इस प्लान में एक्सीडेंटल डेथ का लाभ भी मिलता है। इसके अलावा, मेच्योरिटी पर ब्याज जोड़ कर पूरी रकम का भुगतान किया जाता है। (फाइल फोटो)